गढ़वा में आकाशीय बिजली का कहर: बकरी चरा रहे शख्स की पाँच बकरियों की मौत

गढ़वा, झारखंड। गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र के सोनडीहा गांव में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक चरवाहे की पाँच बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

हादसा उस समय हुआ जब सोनडीहा गांव निवासी एक शख्स अपनी बकरियां चरा रहा था। अचानक मौसम बिगड़ा और तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी। बिजली की चपेट में आने से उसकी पाँच बकरियों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

सोनडीहा गांव में वज्रपात का कहर, बिजली गिरने से पांच बकरियों ने तोड़ा दम

बकरी चराते वक्त गिरी बिजली, एक शख्स की पांच बकरियां मौके पर मरीं

बकरियों पर मौत बनकर गिरी बिजली, चरवाहे को नहीं आई खरोंच

गनीमत रही! गढ़वा में बिजली गिरने से बकरियों की मौत, चरवाहा सुरक्षित

गनीमत रही कि बकरियां चरा रहे व्यक्ति को इस दौरान कोई चोट नहीं आई और वह पूरी तरह से सुरक्षित है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग इस बात से हैरान हैं कि चरवाहा कैसे बच गया।

इसे भी पढ़ें

http://त्योहारों से पहले हर घर में खुशी: मैया सम्मान योजना और पेंशनरों के लिए सरकार का तोहफा, ₹3000 तक की राशि मिलेगी

http://सहारा के निवेशकों को बड़ी राहत: ₹5000 करोड़ का नया रिफंड जारी

http://SSC CGL 2025 परीक्षा: सर्वर की गड़बड़ी के कारण गुरुग्राम समेत कई केंद्रों पर परीक्षा रद्द

http://सीबीएसई की 12वीं परीक्षा: मल्टी करियर ऑप्शन का क्या होगा

http://हेमंत सोरेन ने झारखंड के सहायक पुलिसकर्मियों को दी बड़ी राहत, अब 8 साल की जगह 9 साल होगी सेवा