गढ़वा में शुक्रवार को सेप्टिक टैंक के शटरिंग खोलने के दौरान दम घुटने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना जिला मुख्यालय के सटे नवादा बाजार से सटे गांव से आ रही है । मृतकों में तीन सगे भाई एक ही घर से शामिल है। चारों भाई एक-एक कर टैंक के अंदर घुसे ही थे इसी के दौरान उनलोगों का मौके पर ही जान चली गई।
मृतकों की पहचान नवादा गांव के अंतर्गत निवासी मोती चौधरी के तीन पुत्र अजय चौधरी (50), चंद्रशेखर चौधरी (42), एवं राजू शेखर चौधरी (55) के रूप में एक ही गांव के मल्टू राम के रूप में है। तीनों भाई अपने नए घर का निर्माण करा रहे थे और उसमें नया सेप्टिक टैंक बनाया जा रहा था। उसके शटरिंग को खोलने के दौरान यह घटना हो गया ।

एक-एक करके चारों टैंक के अंदर फंस गए
अजय चौधरी और फिर चंद्रशेखर चौधरी भी एक-एक कर टैंक में अंदर गए थे , लेकिन चारों ही अंदर ही फंस गए। पास खड़े ग्रामीणों को जब यह बात की जानकारी मिली तो यह समझ आया कि चारों अंदर से नहीं लौट रहे हैं, तो उन्होंने शोर मचाकर गांव के आसपास के लोगों को तुरन्त बुलाया। इसके बाद ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला और गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
टैंक के अंदर जहरीली गैस के कारण दम घुटने की आशंका
अस्पताल के डॉक्टर ने चारों लोगों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर तुरंत अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) संजय कुमार, एसडीपीओ नीरज कुमार और गढ़वा थाना प्रभारी बृज कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल में पहुंचे और घटना की तुरंत जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए आगे भेज दिया।