जामताड़ा के नाली में पाया गया एक नवजात शिशु

झारखंड के जामताड़ा जिले के मिहिजाम के कृष्णा नगर के अंतर्गत इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब हलकी बारिश हो रही थी तभी इसी के दौरान नाली से एक बच्चे का रोने की आवाज आई तो वहां जा कर देखा तो नाली में बच्चा था तभी जायदा समय नहीं लेते हुए तुरंत बच्चे को उठाया और इसकी सूचना मिलते ही गांव के बहुत सारे लोग मौजूद हो गए इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई ।

पुलिस की टीम ने क्या संज्ञान ली

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे पुलिस के टीम के साथ पहुंचे और बच्चे को नाली से निकाला और उसके बाद उस बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है और अभी बच्चा स्वस्थ है और और उसका देखभाल किया जा रहा है और अस्पताल की टीम बच्चे को सुरक्षा की पूरी जिम्मेवारी ली है ।

पुलिस की टीम जांच कर रही है

बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम जांच कर रही है और बताया जा रहा है कि बच्चा लड़का है और पुलिस की टीम जांच में लगी हुई है पता लगा रही है कि किसने यह बच्चा को नाली में छोड़ा है और पुलिस आसपास के क्षेत्रों में भी पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी को भी चेक किया जा रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम जांच में लगी हुई है।