झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने दिल्ली के ओपोलो अस्पताल में लिए अंतिम सांस । सिर में गंभीर चोट की वजह से वो दो अगस्त से ही इलाज करा रहे थे। वह दो अगस्त को शनिवार के तड़के घोड़ाबांधा स्थित आवास में बाथरूम में फिसलकर गिर जाने के कारण सिर में चोट लग गया था। इससे उनके सिर में गंभीर चोट आ गया था । उन्हें एयरलिफ्ट करके दिल्ली इलाज के लिए ले जाया गया था । वहां उनको अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अपोलो अस्पताल में उनकी हालत बहुत गंभीर बनी हुई थी।

परिजनों के मुताबिक से वे दो अगस्त को मॉर्निंग वॉक पर जाने के लिए सुबह 4:30 बजे ही उठे हुए थे । बाथरूम गए, जहां यह घटना हो गया। परिवार के लोग उन्हें तुरंत लेकर तत्काल टाटा मोटर्स अस्पताल में पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद ही स्थिति को गंभीर बताया। उनके ब्रेन में ब्लड बहुत क्लॉट हो गया था।
फिर उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली में इलाज के लिए ले जाने का फैसला लिया गया। सुबह 9:30 बजे सोनारी एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस से उन्हें दिल्ली इलाज कराने के लिए ले जाया गया। वहां अपोलो अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रहे थे ।

जेएमएम के बड़े नेताओं में एक रामदास जी थे
रामदास सोरेन झामुमो के बड़े नेताओं में से एक नेता थे । वर्तमान में घाटशिला से विधायक भी रह चुके हैं। चंपाई सोरेन जी के भाजपा में शामिल होने पर ही हेमंत सोरेन जी ने अपने पिछले मंत्रिमंडल में ही उन्हें कोल्हान के बड़े नेता के रूप ही में प्रोजेक्ट करते हुए ही मंत्री बनाया था। 2024 के चुनावी नतीजों के बाद ही उन्हें दोबारा मंत्री बनाया गया था।