झारखंड में कुर्मी समाज का जोरदार प्रदर्शन: एसटी में शामिल किए जाने की मांग को लेकर रेल चक्का जाम आंदोलन 2025

झारखंड राज्य में कुर्मी जाति को एसटी में शामिल जाने की मांग को लेकर कुर्मी समाज के लोगों के द्वारा 20 सितंबर को रेल टेका आंदोलन चलाया गया।

एसटी में शामिल किए जाने की मांग को लेकर कुर्सी जाति के लोग शनिवार के सुबह से ही प्रदर्शन कारी प्रदर्शन करना शुरू कर दिए प्रदर्शनकारियों ने टैबलेट ट्रैक पर बैठकर ट्रेनों के परिचालन को रोका जिसको लेकर के प्रदर्शनकारी गिरिडीह चक्रधरपुर जामताड़ा और बोकारो के रेलवे के ट्रैक पर बैठ गए और ट्रेन के परिचालन को बंद कर दिया जिसे देखते हुए रांची के चार स्टेशनों पर धारा 144 लागू कर दिया गया है कुर्मी जाति के लोग कुर्मी जाति के लोग झारखंड बंगाल और उड़ीसा जैसे कई स्टेशनों पर ट्रेन के परिचालन को रोकने के योजना बनाई हैं वही कुर्मी जाति के लोग रांची के टाटा सिल्वर स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर बैठ गया जिसे देखते हुए सीआरपीएफ के 500 अधिक जवानों को लगाया गया।

एसटी में शामिल किए जाने की मांग को लेकर के आजसू सहित कई पार्टियों के लोग शामिल थे जिसमें कुर्मी जाति के नेता ओमप्रकाश महतो ने बताया कि हमारा लड़ाई केंद्र सरकार से है हम सड़क को प्रभावित नहीं करेंगे इसके लिए हम रेल मार्ग को प्रभावित करेंगे।

इसे भी पढ़ें

http://झारखंड में कुर्मी समाज का ‘रेल रोको’ आंदोलन: एसटी दर्जे की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात 2025

http://सहारा के निवेशकों को बड़ी राहत: ₹5000 करोड़ का नया रिफंड जारी

http://SSC CGL 2025 परीक्षा: सर्वर की गड़बड़ी के कारण गुरुग्राम समेत कई केंद्रों पर परीक्षा रद्द

http://सीबीएसई की 12वीं परीक्षा: मल्टी करियर ऑप्शन का क्या होगा