झारखंड में सहायक शिक्षकों को मानवीय देय बेतन से अधिक पैसा हुआ भुगतान

झारखंड में सहायक शिक्षकों को मानवीय देय बेतन से अधिक पैसा भुगतान किया गया जिसमें बताया जा रहा है कि झारखंड सरकार के द्वारा राज्य के सभी सहायक शिक्षकों का लिस्ट जिला के द्वारा मांग किया गया है जो उनको अधिक पैसा भुगतान किया गया है उसको उसूली किया जा सके जिसके लिए राज्य सरकार ने जिला के शिक्षा अधिकारी से जल्द से जल्द उन सभी लोगों का लिस्ट मांगा है जिनको जिला के द्वारा मानवीय देय बेतन से अधिक पैसा भुगतान किया गया है उनसे वसूली किया जा सके सभी जिला से लिस्ट 7 सितम्बर तक मांगा गया है ताकि उनसे जल्द से जल्द पैसा का सूक्ति किया जा सके और उनपर करवाई भी किया जाएगा और उनको नई सिरे से पैसा का भुगतान किया जाएगा ।

राज्य सरकार ने क्या संज्ञान लिया

बताया जा रहा है कि एसपीडी शशि रंजन ने कहा है कि जो भी शिक्षक पहली से पांचवीं और जो अगर छठी से आठवीं के टेट पास किए हैं तो उन्हें पहली से पांचवीं तक के प्रशिक्षित का ही मानदेय भुगतान किया मिलेगा। और वहीं, छठी से आठवीं के शिक्षक जो अगर पहली से पांचवीं में टेट पास किए हैं, तो उन्हें छठी से आठवीं के प्रशिक्षित का ही मानदेय रासी का भुगतान किया जाएगा और जो भी शिक्षक पहली से पांचवीं के पारा शिक्षकों को 18,815 रुपए मिलना था और छठी से आठवीं के पारा शिक्षकों को 20,384 रुपए ही मिलना था। लेकिन, आकलन परीक्षा के बाद विसंगति से किसी कारण की वजह से जिलों ने पहली से पांचवीं के पारा शिक्षकों को 20,112 रुपए और छठी से आठवीं के पारा शिक्षकों को 21,788 रूपये का राशि का भुगतान कर दिया । ऐसे में बताया जा रहा है कि पांचवीं तक के शिक्षकों को 1296 रुपए अधिक और आठबी तक के शिक्षकों 1404 रुपए प्रति माह अतिरिक्त भुगतान जिला के द्वारा कर दिया गया है।