झारखंड सरकार का तोहफा: पेंशनधारकों को दुर्गा पूजा से पहले मिलेगी तीन महीने की किस्त

झारखंड सरकार ने वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी की घोषणा की है। दुर्गा पूजा से पहले ही इन सभी 11.75 लाख से अधिक लाभार्थियों को तीन महीने की बकाया राशि एक साथ जारी की जाएगी। इससे त्यौहारों के दौरान सभी को आर्थिक सहायता मिल सकेगी।

मुख्य बातें:

किस्त जारी: दुर्गा पूजा से पहले सितंबर महीने में तीन महीने की किस्त जारी की जाएगी, जिसमें प्रतिमाह ₹1000 की दर से कुल ₹3000 दिए जाएंगे।

योजना के लाभार्थी:

वृद्धा पेंशन: 8,99,076 लोग

विधवा पेंशन: 2,51,173 लोग

दिव्यांग पेंशन: 25,397 लोग

मैया सम्मान योजना: मैया सम्मान योजना के तहत 50 लाख से अधिक महिलाओं को भी सितंबर में ₹2500 की मासिक किस्त जारी की जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार ने सभी जिलों को 96 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

अक्टूबर की किस्त: सरकार ने यह भी घोषणा की है कि अक्टूबर महीने की किस्त दीपावली और छठ पूजा से पहले ही जारी कर दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें

http://झारखंड में कुर्मी समाज का ‘रेल रोको’ आंदोलन: एसटी दर्जे की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात 2025

http://सहारा के निवेशकों को बड़ी राहत: ₹5000 करोड़ का नया रिफंड जारी

http://SSC CGL 2025 परीक्षा: सर्वर की गड़बड़ी के कारण गुरुग्राम समेत कई केंद्रों पर परीक्षा रद्द

http://आईआईटी कानपुर ने भारतीय सेना के लिए “एनलक्स” नामक एक मेटा-मटेरियल विकसित किया