दहेज उत्पीड़न और संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता रेणु कुमारी की मौत: गढ़वा और केतार के बीच आक्रोश, पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया ज़हर देने और आत्महत्या का रूप देने का गंभीर आरोप

गढ़वा जिला के बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगटी गांव के रहने वाली रेणु कुमारी पिता आनंद पासवान जिसकी शादी 2024 में केतार के पाल नगर गांव में हुआ था जहां दशहरा के दिन नव विवाहित रेणु कुमारी का संदीप हालत में मौत हो गई।

पृष्ठभूमि और शादी

जिसमें जानकारी के मुताबिक गंगटी गांव के रहने वाले रेणु कुमारी का शादी 2024 में केतार के पाल नगर में वकील वकील पासवान नामक युवक से हुआ था।

दहेज प्रताड़ना का गंभीर आरोप

जिसमें रेणु कुमारी का पिता आनंद पासवान का मानना है कि ससुराल पक्ष वाले रेणु कुमारी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे जिसके मुताबिक मृतका रेणु कुमारी के पिता का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले रेणु को दहेज की मांग के लिए हर दिन प्रताड़ित किया करते थे वही मृतका रेणु कुमारी के पिता का आप है कि पति वकील पासवान व सास बिन्दु देवी वह परिवार के अन्य सदस्य महिलाओं ने मिलकर रेणु के साथ मारपीट भी किए थे।

मौत का कारण: जहर देकर आत्महत्या की नाम देने की कोशिश

वही मृतका रेणु कुमारी के पिता का कहना है कि ससुराल वालों ने सभी मिलकर रेनू को पहले जबरन जहर पिलाया उसके बाद उसको आत्महत्या का रूप देने की कोशिश किया गया।

घटना से पहले की स्थिति

जिसमें जानकारी के मुताबिक रेणु कुछ समय से गर्भवती थी इसी वजह से वह मायके में ही रहती थी जिसमें चौंकाने वाली बात तो यह है कि रेनू घटना से 2 दिन पहले मायके से ससुराल के लिए गई थी इसी बीच ससुराल लौट के ठीक पहले ही दिन उसकी मौत हो गई।

ग्रामीणों में आक्रोश चोट का निशान

जिसमें मौत के बाद मृतका रेणु के शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो पाया गया कि उसे जहर देकर मारा गया है और शव को गांव लाया गया तो उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी थे इसके बाद इन निशानों को देखने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने तुरंत दोषियों कोई गिरफ्तार करने की पुलिस से मांग की गई।

कानूनी कार्रवाई

जिसके बाद मृतका रेणु कुमारी के पिता ने केतार थाना में ससुराल पक्ष के खिलाफ लिखित आवेदन दिया गया वही केदार थाना के थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और उन्होंने पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

गढ़वा जिला के बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगटी गांव के रहने वाली रेणु कुमारी पिता आनंद पासवान जिसकी शादी 2024 में केतार के पाल नगर गांव में हुआ था जहां दशहरा के दिन नव विवाहित रेणु कुमारी का संदीप हालत में मौत हो गई।