पलामू में खाकी हुई दागदार: घूसखोर दरोगा ने पुलिस विभाग की साख पर लगाया बट्टा, एसपी ने उठाया कड़ा कदम और बदल डाली पूरी गश्ती टीम 2025

झारखंड के पलामू जिले से एक दरोगा को ड्यूटी के दौरान रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया गया है।

घटना का विवरण

16 सितंबर की रात, नवाबाजार थाना क्षेत्र में गश्ती पर तैनात सहायक उप-निरीक्षक (ASI) राजेश बैठा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में वह एक ट्रक चालक से खुलेआम पैसे वसूलते हुए दिखाई दिए। यह वीडियो पलामू के पुलिस अधीक्षक (SP) तक पहुंचा, जिन्होंने तुरंत मामले की जांच के आदेश दिए।

कार्रवाई और परिणाम

एसपी के आदेश पर विश्रामपुर के एसडीपीओ को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि दरोगा राजेश बैठा का आचरण अनुशासनहीन, मनमाना और संदिग्ध था। इसके बाद, एसपी ने बिना किसी देरी के दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

यही नहीं, इस घटना के बाद नवाबाजार थाने के पूरे गश्ती दस्ते को भी हटा दिया गया और उनकी जगह पर नए सशस्त्र बलों की तैनाती का आदेश जारी कर दिया गया है।पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि अगर कोई भी पुलिसकर्मी वर्दी के पीछे छिपकर गलत काम करता है, तो उसकी तुरंत सूचना दें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

इसे भी पढ़ें

http://झारखंड में कुर्मी समाज का ‘रेल रोको’ आंदोलन: एसटी दर्जे की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात 2025

http://सहारा के निवेशकों को बड़ी राहत: ₹5000 करोड़ का नया रिफंड जारी

http://SSC CGL 2025 परीक्षा: सर्वर की गड़बड़ी के कारण गुरुग्राम समेत कई केंद्रों पर परीक्षा रद्द

http://आईआईटी कानपुर ने भारतीय सेना के लिए “एनलक्स” नामक एक मेटा-मटेरियल विकसित किया