मंदिर के दान पेटी से पैसा और आभूषण की हुए चोरी

पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिरसा चौक में स्थित हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात देखने को मिली। बुधवार सुबह सफाईकर्मी ने मंदिर पहुंचकर मंदिर द्वार खोलने के गया तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है इसकी सूचना गांव में ग्रामीण को दिया

बताया कि चोरों ने रात को मंदिर का मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर मंदिर के अंदर प्रवेश किया। और दान पेटी का ताला तोड़कर एक साल से भी ज्यादा समय से जमा राशि के साथ कुछ आभूषण को भी चुरा लिए।

महाप्रसाद वितरण में करीबन 300-400 लोग मौजूद

समिति के मुख्य अध्यक्ष टुनटुन भगत ने बताया कि मंगलवार के देर रात मंदिर में एक जन्मोत्सव कार्यक्रम रखा गया था। इस दौरान महाप्रसाद वितरण में करीब 300-400 वहां पर लोग मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर के पीछे ही कुछ लोग अक्सर नशा किया करते थे। संभवतः उन्हीं लोगों के द्वारा चोरी किया गया होगा ।

नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मौके का जायजा लिया। और उन्होंने मंदिर परिसर का भी निरीक्षण किया और समिति सदस्यों से भी जानकारी लिया । थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की अभी जांच की जा रही है और जल्द ही चोरी को डूड लिया जाएगा। मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना को कैद हो गया है। पुलिस फुटेज के आधार पर जांच में लग गई है।