झारखंड को-ऑपरेटिव बैंक में 400 पदों पर बंपर बहाली का ऐलान: चेयरमैन विभा सिंह ने 90 करोड़ के घाटे से उबारा बैंक, मार्च 2026 तक पूरी होगी चयन प्रक्रिया

झारखंड राज्य में झारखण्ड को अप्रेटिव बैंक में 400 पदों पर बहाली निकली गई है जिसमें बैंक के चेयरमैन विभा सिंह ने बताया कि बैंक की चयन प्रकिया मार्च 2026 तक पूरी कर ली जाएगी।

बैंक में बहाली और प्रमोसन

जिसमें उन्होंने यह भी बताया कि बैंक के अंदर काम कर रहे कर्मचारियों को प्रमोशन मिलेगा और बाकी खाली पड़ी 400 पदों पर बहाली की जाएगी वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर को अस्थाई किया जाएगा जिसके लिए बोर्ड की भी सहमति मिल गई है।

बैंक के वित्तीय सुधार

वही जानकारी देते हुए विभा सिंह ने बताया कि बैंक 2022- 23 में 90 करोड़ के घाटे में थी वही सकल एनपीए 52 % था जो अब घट कर 9 %हो गया है वही सुध एनपीए 22 %से घटकर 3 % पर आ गया है वही इस बैंक का झारखंड राज्य के कुल 16 लाख खाताधारक हैं।