गुमला पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया, लाखों का सामान बरामद

झारखण्ड के गुमला जिले के थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी की घटना को वारदात देते वाले एक चोर पकड़ा गया है जिसका नाम मोहित कुमारबताया जा रहा है वह रविवार को रात को उसको एक घर के अंदर पकड़ा गया हरिजन मलाला में घर अंदर घुश कर जेवरात चोरी कर रहा था तभी इसी दौरान घर वालों ने उसको पकड़ लिए ।

पुलिस की टीम क्या संज्ञान लिया

बताया जा रहा है कि मोहित को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है और उसके ऊपर धारा 331 (4)/305 a के तहत गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने आरोपी के पास से कई प्रकार के कीमती सामान बरामद किए हैं। जिसमें 27 चांदी के सिक्के, एक जोड़ा चांदी की पायल, और एक जोड़ा सोने का झुमका सहित तीन सोने की अंगूठियां भी शामिल हैं। इसके अलावा एक सोने का सिंदूर डिब्बा, उर्दू अंकित चांदी का सिक्का, एक रियाल सिक्का और शुभ ज्वेलर्स का एक छोटा बैग भी बरामद किया है पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है।

डंडई पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया , लाखों का सामान बरामद

झारखंड के गढ़वा जिले में डंडई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बड़ी घटना सामने निकल आ रही है बताया जा रहा है बताया जा रहा है कि डंडई में लगातार कई दिनों से हो रही चोरी के घटना को लेकर आज तीन असंदिग्ध चोर को पकड़ा है जिसमें बताया जा रहा है कि एक का नाम आशीष जायसवाल पिता वीरेंद्र जायसवाल घघरी का रहने वाला है हसनैन अंसारी , मुकेश चंद्रवंशी है ये तीनों ही चोर धुरकी थाना के ही रहने वाले है पुलिस की टीम ने उनके पास से कई प्रकार के सामान बरामद किए जो मोबाइल , बर्तन , बाइक , बैटरी , तार ,लैपटॉप , बोलेरो जैसे कई तरह के कीमती सामग्री बरामद किए हैं ।

पुलिस की टीम ने क्या संज्ञान लिया

बताया जा रहा है ये तीनों ही चोर हर दिन कही न कही चोरी का वारदात देते थे जैसे कि रारो , लवाही ,गढ़वा ,नागर और उत्तरप्रदेश में भी ये चोरी कर चुके थे पता चला है इनका और भी गिरोह में लोग है जो वह नहीं पकड़े गए है और खोज जारी है और पुलिस की तीनों की हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर है जो इनपर कई प्रकार के दर को लगाया गया है और वहां इस मौले पर कई लोग उपस्थित थे जिसमें धुरकी थाना के थाना प्रभारी और उनके टीम और डंडई थाना के थाना प्रभारी सहित कई लोग मौजूद थे।