झारखण्ड के गुमला जिले के थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी की घटना को वारदात देते वाले एक चोर पकड़ा गया है जिसका नाम मोहित कुमारबताया जा रहा है वह रविवार को रात को उसको एक घर के अंदर पकड़ा गया हरिजन मलाला में घर अंदर घुश कर जेवरात चोरी कर रहा था तभी इसी दौरान घर वालों ने उसको पकड़ लिए ।
पुलिस की टीम क्या संज्ञान लिया
बताया जा रहा है कि मोहित को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है और उसके ऊपर धारा 331 (4)/305 a के तहत गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने आरोपी के पास से कई प्रकार के कीमती सामान बरामद किए हैं। जिसमें 27 चांदी के सिक्के, एक जोड़ा चांदी की पायल, और एक जोड़ा सोने का झुमका सहित तीन सोने की अंगूठियां भी शामिल हैं। इसके अलावा एक सोने का सिंदूर डिब्बा, उर्दू अंकित चांदी का सिक्का, एक रियाल सिक्का और शुभ ज्वेलर्स का एक छोटा बैग भी बरामद किया है पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है।