सूर्या हसन्दा एनकाउंटर मामले को लेकर सरकार से जांच की मांग

झारखंड के रांची में सूर्या हसन्दा के एनकाउंटर मामले को लेकर शनिवार को रांची में अल्बर्ट चौक के पास रांची में राजभवन के पास आदिवासियों ने रैली निकाला और सरकार से जांच की मांग किया बताया जा रहा है गोड्डा पुलिस के द्वारा सूर्य हसन्दा का निर्मम हत्या कर दिया गया है और उसको एनकाउंटर का नाम दे दिया गया।

क्या था मामला

बताया जा रहा है कि गोड्डा पुलिस के द्वारा मारा गया सूर्य हसन्दा के एनकाउंटर के मामले को लेकर आदिवासी समाज में जन आक्रोश है उन्होंने बताया कि सूर्य हसन्दा आदिवासी समाज का सान था वह आदिवासियों के लिए हक के लिए आवाज उठाया करते थे और आदिवासी समाज के लिए हक की लड़ाई लड़ा करते थे उनके लिए हर समय आगे रहते थे इसको लेकर सभी लोगों ने आवाज उठाई और जांच की मांग किया उन्हें एक साजिश के तहत मारा गया है अगर ऐसा मामला होता रहेगा तो लोगों का भरोसा खत्म हो जाएगा ।