हजारीबाग में उग्रवादियों ने सीसीएल कंपनी के खड़ी गाड़ी में लगाया आग

झारखण्ड के हजारीबाग के अंतर्गत स्थित थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीसीएल में उग्रवादियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया बताया रहा है सीसीएल के अंदर घुश कर उग्रवादियों ने कुछ गाड़ियों को जला दिया और और उनके साथ मारपीट भी किए ।

क्या था मामला

बताया जा रहा है कि बीते शनिवार के रात करीबन 3 बजे के करीब कुछ उग्रवादी बीसीसीएल के आउटसोर्सिंग कंपनी के अंदर घुश गए और वहां खड़ी 7 से 8 गाड़ियों को जला दिए और उसमें पड़ा सारा तेल लेकर चले गए और उनसे मारपीट भी किए उरू कंपनी को बंद करने की भी धमकी दे कर चले गए जिसके मामले की छानबीन चल रही है।