हेमंत सोरेन ने शिक्षकों को दी बड़ी सौगात, प्रोजेक्ट भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम

शिक्षकों को नियुक्ति पत्र: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 16 सितंबर को गोड्डा जिले में इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य के पद पर चयनित 213 व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। यह कार्यक्रम प्रोजेक्ट भवन सभागार में आयोजित होगा।

पहला चरण: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) और साक्षरता विभाग ने पहले चरण में गोड्डा जिले के अनुशंसित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देने का फैसला किया है।

झारखंड में शिक्षक भर्ती: 11,000 में से 667 पद रह गए खाली

गोड्डा जिले से शुरू हुई सहायक आचार्य की नियुक्ति प्रक्रिया

शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का परिणाम: 73% पारा शिक्षक सफल

झारखंड में 4,333 शिक्षकों की नियुक्ति, प्रमाण पत्रों की जांच शुरू

आगे की योजना: 10 दिनों के बाद रांची में एक बड़ा कार्यक्रम होगा, जहाँ अन्य जिलों के कुल 4,120 अनुशंसित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

भर्ती विवरण:

इस भर्ती परीक्षा में कुल 11,000 पद थे, लेकिन योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने के कारण 667 पद खाली रह गए। आयोग ने 4,333 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए विभाग को सूची भेजी है, जिसकी प्रमाणपत्र जाँच शुरू हो चुकी है।

परीक्षा परिणामों के अनुसार, पारा शिक्षक श्रेणी में 73% और गैर-पारा शिक्षक श्रेणी में 48% अभ्यर्थी सफल हुए हैं। स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के लिए कला और सामाजिक विज्ञान विषयों के परिणाम अभी जारी नहीं हुए हैं।

इसे भी पढ़ें

http://हजारीबाग में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 1 करोड़ का इनामी सहदेव सोरेन मारा गया

http://सहारा के निवेशकों को बड़ी राहत: ₹5000 करोड़ का नया रिफंड जारी

http://सीबीएसई की 12वीं परीक्षा: मल्टी करियर ऑप्शन का क्या होगा

http://हेमंत सोरेन ने झारखंड के सहायक पुलिसकर्मियों को दी बड़ी राहत, अब 8 साल की जगह 9 साल होगी सेवा

हजारीबाग में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 1 करोड़ का इनामी सहदेव सोरेन मारा गया

झारखंड के हजारीबाग के अंतर्गत गोरहर थाना क्षेत्र के पाती पीरी के सोमवार को हुए नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन कुख्यात नक्सली मारे गए जिसमें नक्सलिक संगठन के सदस्य सहदेव सोरेन भी उस संगठन का सदस्य था।

मामला विस्तार से

मिली खुफिया जानकारी का मुताबिक पता चला कि पास के जंगल में कुछ नक्सली छुपे हुए हैं इसके बाद सुरक्षा बलो ने सर्च अभियान चलाया जिसके पास जैसे ही सुरक्षा ने जंगल में प्रवेश किया तो नक्सलियों ने फायरिंग करना स्टार्ट कर दिया इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई किया जिसके बाद घंटों तक चली फायरिंग के दौरान मुठभेड़ में तीन नक्सली के तीन जवान मारे गए जिसमें सहदेव सोरेन भी शामिल था जिसके ऊपर एक करोड़ रुपए का इनाम रखा गया था जिसको बहुत दिनों से सुरक्षा एजेंसी है तलाश कर रही थी इस मुठभेड़ में कोबरा 209 और हजारीबाग पुलिस के संयुक्त बल के जवान शामिल थे।

झारखंड में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़

हजारीबाग में तीन कुख्यात नक्सली ढेर

सहदेव सोरेन समेत तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि

झारखंड-बिहार सीमा पर सक्रिय थे मारे गए नक्सली

मुठभेड़ में दो जवान घायल, इलाज के लिए रेफर

हजारीबाग एसपी ने दी घटना की जानकारी, सुरक्षा बलों के लिए बड़ी उपलब्धि

कोबरा के दो जवान घायल हुए

जिसमें सुरक्षा बलों और नक्सलियों बीच हुए आपसी मुठभेड़ में कोबरा 209 बटालियन के कमांडर के दो जवान जख्मी हो गए हैं जिसमें अजय भौमिक 209 कोबरा बटालियन के सिपाही और सुब्रतो विश्वास कोबरा के जवान हैं। वही बरही के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज किया गया। जिसके दोनों ही जवान को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। सुब्रतो विश्वास पश्चिम बंगाल तो अजय भौमिक असम का रहने वाले हैं।

ढेर हुए दो और नक्सली

जिसमें बताया जा रहा है कि नक्सली हमले में ढेर हुए नक्सलियों में से दूसरा का नाम रघुनाथ हेंब्रम बताया जा रहा है जिसके ऊपर 25 लाख का इनाम घोषित था वहीं तीसरा नक्सली का नाम रामखेलावन बताया जा रहा है जिसके ऊपर 10 लाख का इनाम घोषित था एक तीनों ही नक्सली इनामित थे तीनों ही नक्सली बिहार और झारखंड की सीमावर्ती इलाका में सक्रिय रहते थे और बड़े अंजाम में यह तीनों ही शामिल रहते थे इसके बाद इस मुठभेड़ में हुए हमले में घटनास्थल से पुलिस के जवानों को कई घातक हथियार भी बरामद हुए हैं जिसमें एक-47 जैसे हथियार शामिल थे इसके बाद हजारीबाग जिले के एसपी अंजनी अंजान ने इस घटना के जानकारी दी यह सुरक्षा बलों के लिए कहीं ना कहीं बड़ी उपलब्धि है इसमें सुरक्षा बलों का मानना है कि जब तक उनके पूरे टीम को खत्म नहीं कर दिया जाएगा तब तक सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा और आसपास के ग्रामीणों को भी सतर्क कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें

http://त्योहारों से पहले हर घर में खुशी: मैया सम्मान योजना और पेंशनरों के लिए सरकार का तोहफा, ₹3000 तक की राशि मिलेगी

http://सहारा के निवेशकों को बड़ी राहत: ₹5000 करोड़ का नया रिफंड जारी

http://SSC CGL 2025 परीक्षा: सर्वर की गड़बड़ी के कारण गुरुग्राम समेत कई केंद्रों पर परीक्षा रद्द

http://सीबीएसई की 12वीं परीक्षा: मल्टी करियर ऑप्शन का क्या होगा