गढ़वा: घरेलू विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला, 6 पुलिसकर्मी घायल

झारखंड के गढ़वा जिला के अंतर्गत गर्दी गांव में एक परिवारिक विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया जिसमें 6 पुलिस समेत और 10 लोग भी घायल हो गए अभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है तभी मौके को देखते हुए वहां पर और भी पुलिस की टीम को तुरन्त भेजा गया पुलिस अभी जांच पड़ताल में जुटी हुई है दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

ग्रामीणों ने किया पुलिस पर हमला

यह मामला तब हिंसा का रूप ले लिया जब गर्दी गांव के निवासी तकशीर खान ने अपनी पत्नी रकीबा खातून के साथ मारपीट किए वहां पर मामला को सलटाने के रकीबा के पिता पहुंचे हुए थे तभी और भी वहां मामला बिगड़ गया और ग्रामीणों ने रकीबा के पिता के ऊपर हमला कर दिया इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई तो वहां पर पुलिस पहुंची तो गुसाई ग्रामीणों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया ।

पुलिस जांच में जुटी हुई है

इसकी सूचना गढ़वा के थाना प्रभारी वृज कुमार को मिली तो वह उन्होंने तुंरत और भी पुलिस की टीम को तुरन्त भेजा अभी घायलों इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है