Dhanbad: में अचानक फटी जमीन और समा गई महिला

झारखंड के धनबाद में केंदुआ के अंतर्गत सोमवार के घटना हो गए बताया जा रहा है कि सोनू सिंह की पत्नी घर के बाहर कपड़ा को सुखाने के कपड़ा को लेकर निकली थी कि इसी दौरान जमीन नीचे धस गया और वह नीचे मलबे जा गिरी ।

इसी दौरान अंजू मलबे में जा गिरी और वह नीचे फस गई तभी इसी दौरान एक दूध बेचने वाला जा रहा था तो वह आवाज सुना और गांव वालों को तुरंत बुलाया और उसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल दिया गया ।

अचानक जमीन नीचे धस गया

बताया जा रहा है कि सूचना मिलने पर बीसीसीएल के टीम और पुलिस की टीम पहुंची और वह मौके का जायजा लिया और तुंरत वहां उस जगह को घेरा बंदी किया गया बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने बताया कि यहां लगातार इस क्षेत्र में भूस्खलन होता रहता है।