गढ़वा जिले के कांडी में उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों में अंचलों में प्रत्येक सप्ताह में दो दिनों तक मंगलवार और शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया है । इस दौरान सभी लोगों का जनसमस्याओं की जनसुनवाई होगी। उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि सभी प्रखंडों और अंचलों में प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को जनता दरबार में जनसुनवाई किया जाए। उक्त निर्देश के आलोक ने कांडी प्रखंड के अंतर्गत प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को दिन में 11:00 बजे से 1:00 बजे तक जनता दरबार लगाया जाएगा। इस दौरान जनसुनवाई किया जाएगा। उपायुक्त ने यह निर्देश दिया है कि जनता दरबार एवं जनसुनवाई में जितने भी मामले होंगे उनको सूचीबद्ध किया जाएगा और एक अलग से रजिस्टर में रख कर उसका संधारण कर संशोधन किया जाएगा। सभी जन प्रतिनिधियों को इस बात की जानकारी दी जा रही है कि वह अपने क्षेत्र में इसका व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करे कि प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को दिन में 11:00 बजे से ले करके 1:00 बजे तक सामूहिक जनसुनवाई का कार्यक्रम प्रखंड सह अंचल कार्यालय में किया जाएगा
कांडी के बीडीओ राकेश सहाय सभी जनता गढ़ जिनका कोई मामला हो कोई समस्या हो तो वह सीधे उस जनता दरबार में अपना बात कह सकते हैं एक आवेदन लेकर के आएंगे और उनका सारा समस्याओं का समाधान किया जाएगा