रंका खुर्द के अंतर्गत पुलिया टूटने से ग्रामीण प्रभावित

रंका प्रखंड में कंचनपुर पंचायत में रंका खुर्द जाने वाली पुलिया के टूट जाने से क्षेत्र के व्यक्ति को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है पुल के टूट जाने से क्षेत्र के 25 हजार से अधिक लोगों को आवाजाही प्रभावित हो चुका है उस पुल से जाने वाले लोगों को अब लम्बी दूरी तय करना पड़ रहा है पुल के टूट जाने से क्षेत्र के लोगों को समय और पैसा दोनों पर असर पड़ रहा है यह पुल रंका के अलावा मझिआंव और चीनिया रोड को भी जोड़ने वाला मार्ग है पुल के टूट जाने से आवाजाही के दैनिक आपूर्ति और स्कूल कॉलेज पर भी असर पड़ा है जिससे विद्यार्थियों के स्कूल और पढ़ाई पर असर पड़ा है