Ration card New Guide Lines : सरकार ने जारी किया निर्देश समय से पहले कराना होगा e Kyc

भारत सरकार ने आधार कार्ड को एक पहचान ही नहीं बल्कि आम लोगों के निजी क्षेत्र में जीवन का एक जरिया भी बन गया है क्योंकि गरीब लोगों के और जरूरत मंद लोगों के लिए कम मूल्य पर भी अनाज मुहैय्या सरकार द्वारा कराई जाती है जिससे उनके जीवन की आपूर्ति हो सके क्योंकि गरीब लोगों को BPL और AAY के द्वारा सरकार डायरेक्ट उनलोगों तक लाभ इसके द्वारा देती है।

2025 में जारी किया गया नया नियम

खाद्य सुरक्षा नियम के तहत 2025 में राशन कार्ड के लिए विभिन्न प्रकार के बदलाव किए गए हैं इसका उद्देश्य है सभी लोगों तक राशन पहुंचाना ।

राशन कार्ड में e kyc करना

राशन कार्ड में e kyc का मुख्य परपज है अपात्र लोगों को लिस्ट से हटाना केवाईसी के द्वारा परिवार परिवार में कुल सदस्यों की संख्या का पता लगाया जा सकता है राशन कार्ड से फर्जी ना बात हो तो उसको हटाया जा सकता है और राशन कार्ड को आधार से लिंक किया जा सकता है जिसका प्रोसेस ऑनलाइन और ऑफलाइन देने माध्यमिक से आप राशन कार्ड का केवाईसी करा सकते है इसमें कोई भी शुल्क नहीं लगता है अगर कोई भी व्यक्ति केवाईसी करने के लिए पैसा मांगता है तो आप तुरन्त शिकायत कर सकते हैं अगर जो भी व्यक्ति किसी नियम को पालन नहीं करेंगे उनका लिस्ट से नाम कट जाएगा।