जामताड़ा में :लकड़बग्घा के होने से गांव में दहशत का माहौल

झारखंड के जामताड़ा के अंतर्गत स्थित सभी गांव के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है बताया जा रहा है कि गांव में लकड़बग्घा के आने से गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है बताया जा रहा है की बुधवार को महिजाम में स्थित आर्गेनिक में लकड़बग्घा के पैरों के निशान मिले हैं जिससे लोगों में डर बना हुआ है फार्म हाउस के मालिक विजय मंडल ने बताया कि लकड़बग्घा उनके फसल को भी नुकसान पहुंचा रहा है ।

वन विभाग की टीम क्या करवाई की

बताया जा रहा है कि कर्मचारी प्रभात कुमार ने लकड़बग्घा को पकड़ने के लिए अपनी टीम को जंगल में लगा दिया और गांव के सभी लोग वन विभाग की टीम से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पलामू में पिता और पुत्र ने मिलकर किया एक युवक की हत्या

झारखण्ड के पलामू जिले के अंतर्गत लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने निकल कर आ रही है बताया जा रहा है पैसे की लेन देन को लेकर के पिता और पुत्र दोनों ने मिलकर हत्या कर दिया और अपने बचाव के लिए सबूत भी मिटाने की कोशिश किए l

क्या था गायकी वजह

बताया जा रहा है कि यह मामला 16 अगस्त 2025 का बताया जा रहा है दोनों ही आरोपी जनेश्वर सिंह और राजेश्वर सिंह दोनों पिता और पुत्र मिलकर हत्या कर दिए यह मामला लेस्लीगन्ट थाना क्षेत्र अंतर्गत घुटुआ गांव से आ रहा है जिसमें पता चला कि पैसे के वजह को लेकर मनोज भुईयां को हत्या कर दिए जिसका उम्र करीबन (20) वर्ष बताया गया और दोनों ने मिलकर पास के जंगल में लेजाकर उसे जला दिया।

पुलिस की टीम को जांच में क्या मिला

बताया जा रहा है कि उसके घर वाले ने पूरा छानबीन किया लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर बाद में घर वाले 20 अगस्त को थाने को सूचना दी जिसके बाद तुरंत पुलिस की टीम मामले की जांच की और दोनों ही आरोपी को अपने हिरासत मे ले लिया।

डालटेनगंज में मिला एक नोटो से भरा हुआ लावारिस कार

झारखण्ड के पलामू जिले के अंतर्गत एक बहुत बड़ी घटना सामने निकल कर आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि पलामू पुलिस को एक नोटो से भरा हुआ कार बरामद हुआ जिसमें बताया जा रहा है कि यह घटना डालटेनगंज की है मंगलवार की रात के समय लाल रंग की suv तेज गति से जा रही तभी पुलिस ने इसे रोकने किं कोशिश किए लेकिन नहीं रुका ।

पुलिस की टीम ने क्या संज्ञान लिया

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एक लाल रंग की suv तेज रफ्तार से डालटेनगंज से पनकी की ओर जा रही थी जिसमें बताया जा रहा है कि कार में कुल 46 लाख रुपए के करीब नोट बरामद हुआ है इसकी सूचना तुरंत पुलिस अधिकारी लेस्लीगंज के मनोज कुमार झा को मिली तो उन्होंने तुंरत संज्ञान लिए गाडी का पीछा कराए लेकिन इतना समय में गाड़ी काफी आगे बढ़ गई थी और कार के चालक कार को लावारिस हालत में छोड़ कर भाग गई बताया जा रहा है की कार चालक कार को छोड़ कर भाग गई लेकिन पुलिस अभी इस मामले की जानकारी में जुटी हुई है कि कार के मालिक और नोटो के मालिक कौन है अभी पुलिस की टीम मामले की खोज में लगी हुई है ।

झारखंड के राजनीतिक सियासी में अबुआ आवास लिया नया मोड़

झारखंड के राजनीतिक में एक सियासी का नया मोड़ ले लिया है जिसमें झारखंड में मिल रहे प्रधानमंत्री आवास और अबुआ आवास के बीच इसके लिए बात लेकर झारखंड की राजनीतिक का सियासी मोड़ एक बार फिर बिगड़ता दिख रहा है जिसमें JMM और BJP के बीच सियासी लड़ाई छिड़ गई है जिसमें बीजेपी ने अबुआ आवास को लेकर के JMM को बेबुनियाद बता रही है और सरकार की नाकामयाबी को बता रही है ।

क्या था मामला

बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन ने 2026 झारखण्ड के अंतर्गत स्थित सभी लोगों को पक्का मकान देने का वादा किया था जिसमें 8 लाख पक्का मकान देने का फैसला किया था जिसमें 16 हजार करोड़ रुपए की मंजूरी भी मिली थी लेकिन बताया जा रहा है अभी तक लगभग 15% लक्ष्य ही पूरा हो पाया है।

विपक्ष क्या बोल रही हैं

इस बात को लेकर विपक्ष के नेता हेमन्त सोरेन की सरकार को नाकामी के हवाला देते हुए अबुआ आवास को बेबुनियाद बताते हुए सरकार के नाकामयाबी को ठहरा रही है ।

नितिन गडकरी ने झारखंड के लोगों को दिए करोड़ों का तौफा

झारखंड में केंद्रीय और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गोड्डा जिले को दिया एक बड़ा तोफा बताया जा रहा है कि गोड्डा जिले के सांसद निशिकांत दुबे ने एक ट्वीट के माध्यम से बताया कि गोड्डा जिले से आने जाने वाले लोगों को और गोड्डा जिले के अंतर्गत स्थित सभी लोगों को यह सड़क बन जाने से एक अच्छी सुविधा होगी और आवाजाही भी और आसान हो जाएगी ।

कितनी दूरी तक बनेगी सड़के

बताया जा रहा है कि गोड्डा जिले के अंतर्गत जो सड़के बनाए जाएंगी उसके लिए 1500 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है जो ये सड़क महगामा से एक्चारी तक यह सड़क फोर लाइन बनाए जाएगी इसके अलावा और भी सड़क है जो 1700 करोड़ रुपए की लागत से बननी है जो यह देवघर से हंसडीहा तक फोर लेन बनेगी और बाईपास भी शामिल है एक और भी सड़क है जो 2500 करोड़ की लागत से बनाए जाएगी जिसमें फोर लेन के नेशनल हाइवे भी शामिल है इसके लिए गोड्डा जिले के सांसद निशिकांत दुबे ने इस काम के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को आभार व्यक्त किया।

झारखंड के धनबाद में बिजली विभाग ऑफिस में बदमाशों ने किया हमला

झारखंड के धनबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरोरा क्षेत्र के अंतर्गत बीसीसीएल के बिजली घर के अंतर्गत मंगलवार के शाम के समय अंधेरा में कुछ बदमाशों ने बिजली घर ऑफिस के दीवार को तोड़ करके कुछ बदमाश घुस गए और और उनको साथ मारपीट करने लगे और उनको बंधक बना लिया ।

क्या था मामला

बताया जा रहा है कि कुछ बदमाशों ने बीसीसीएल के अंदर घुस कर मारपीट किए जिसमें मारपीट के अंतर्गत वहां के कर्मचारी ब्रजेश कुमार सहित कुछ और लोग घायल हो गए और वहां रखा सारा सामान सहित लाखों का तार काट करके ले गए वहां से तार ले करके चले गए।

क्या संज्ञान ली पुलिस

जैसे ही यह यह बात धनबाद पुलिस के थाने के थाना प्रभारी को मिली को उन्होंने तुंरत करवाई किए और जांच शुरू कर दिया है और बीसीसीएल के कर्मचारी ने बताया कि जो रात के समय गार्ड को रखा गया है उन्हें हटा दिया जाए ताकि उसके जान का भी खतरा बना हुआ ।

देश के विभिन्न हिस्सों में आवारा कुत्ते के काटने से लोग परेशान

देश के विभिन्न हिस्सों में आए दिनों लगातार किसी न किसी व्यक्ति को कुत्ते के काटने की मामला आ रहा था इसकी संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और अस्पतालों में मरीजों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है हर दिन किसी न किसी व्यक्ति को रेबीज का टीका लगाया जा रहा है और अक्सर यह मामला साम के समय आता है क्योंकि शाम के समय अंधेरा होता है और कुत्ते गली में घुमा करते है और और किसी एक ही भी व्यक्ति को काट देते है और यह बात सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है कोई कुत्ते को हटाने का बात कर रहा है तो कोई कुत्ते को संरक्षण में रखने को कह रहा है ।

क्या है मामला

माना जा रहा है कि कुत्ते के लगातार किसी न किसी व्यक्ति को काटने से सभी शहर परेशान है आंकड़ों के मुताबिक पता चला है कि 2010 तक कुत्तों की जनसंख्या 1.30 लाख था लेकिन इनकी संख्या दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है बताया जा रहा है कि पिछले 15 के दौरान कुत्ते की जनसंख्या में कमी आई है जो इनकी संख्या करीबन 41 हजार ही रह गई है तो इस बात से पता चला रहा है कि उनकी संख्या में करीबन 89 हजार की कमी आए हैं जो कुत्ते मर गए या तो बुढ़े हो गए हैं नहीं तो कही न कही किसी बीमारी से मर गए ।

अब कुत्ते को लगेगा टैग

बताया जा रहा है कि अब एक मुहिम चलाया जा रहा है कि जो शहर या ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा कुत्ते घूम रहे हैं उनको पकड़ कर नसबंदी कर दिया जाएगा और उनके ऊपर टैग को लगा दिया जाएगा

लातेहार के पुलिस को लगा बड़ा हाथ पकड़े गए उग्रवादी

झारखंड के अंतर्गत स्थित लातेहार के नवागढ़ में स्थित जंगल में कुछ उग्रवादियों को देखा गया पता चला कि जेजेएमपी के कुछ उग्रवादी जंगल में छुपे हुए हैं तो पुलिस के टीम ने तुरन्त जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया और सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस की टीम में दो अपराधियों को धर दबोचे

क्या है मामला

बताया जा रहा है की जैसे ही पुलिस को यह बात सूचना मिली कि लातेहार के पास नवागढ़ के इलाके में तो उग्रवादी घूम रहे है तो पुलिस की टीम तुंरत एक्शन ली पास के सभी इलाके में पुलिस के टीम लगा दिया गया पता चला कि जो दो उग्रवादी पकड़े गए है उनमें से एक का नाम कृष्णा साहू और दूसरे का नाम अमीन अंसारी के रूप में किया गया है वे दोनों ही अपराधी नवागढ़ के ही रहने वाले थे दोनों के खिलाफ कई मुकदमा भी दर्ज था इससे लातेहार पुलिस का मनोबल और भी बढ़ेगा और कही न कही उग्रवादियों के अंदर खौफ का माहौल रहेगा यह लातेहार पुलिस के लिए बहुत बड़ी सफलता है

ED के टीम ने मारा : एक कबाड़ी के घर में छापा

झारखंड के साहिबगंज के अंतर्गत एक कबाड़ी के घर में ED के टीम ने छापा मारा मंगलवार के सुबह से ही ED की जांच में लगी हुई है ED के टीम ने करीबन 8 घंटे के करीबन तक जांच और कढ़ी मस्कत किया सुरक्षा के मध्यनजर रखते हुए उन्होंने ED के टीम ने सुरक्षा के लिए CiSF की टीम को अपने साथ लेकर आए थी ।

क्या था मामला

सूत्रों के मुताबिक पता चला कि संतोष कुमार गुप्ता इन लोग दो भाई हैं दोनों ही भाई कबाड़ी का काम किया करते हैं तो ही भाई अपने ही कबाड़ी खरीदा करते थे और बेचा करते थे उनके घर के बाहर भी कई बोरिया मिला जिसमें बहुत सारे कबाड़ा था ED के टीम एक एकबैग संतोष के घर एक कार से आए और घर के अंदर इंटर कर गए और जांच करते लगी इस बात के पता चलते ही वहां पर बहुत सारे ग्रामीण एकत्रित होने लगे और वह देखते ही देखते घर के बाहर बहुत सारा भीड़ लग गया

जांच में क्या मिला

जांच के दौरान पता चला कि ED की टीम झारखंड में हुए 750 करोड़ की GST घोटाले के जांच के लिए आए थी लेकिन संतोष के घर में जांच के बाद ED के टीम को कोई जांच में कोई भी वैसी कोई भी चीज हाथ नहीं लगी

झारखंड के शिक्षा विभाग पर ‘मनहूसियत’ का साया: दो मंत्रियों का निधन, अब सीएम हेमंत सोरेन खुद संभालेंगे ज़िम्मेदारी

झारखंड राज्य के शिक्षा मंत्री के निधन के बाद शिक्षा का कार्यभार खुद ही राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ही अब संभालेंगे बताया जा रहा है लगातार हो रहा इस तरह के घटना से कोई भी विधायक इस को लेने हिचकिचा रहे है।

अब मामला विस्तार से

गौर तलब अब बताया जा रहा है झारखंड राज्य के शिक्षा का कार्यभार अब खुद ही हेमंत सोरेन संभालेंगे और उनकी निगरानी में ही चलेगा बताया जा रहा है कि जो भी नेता ने शिक्षा के इस पद को अभी तक संभाला वह व्यक्ति को कोई गंभीर बीमारी हो गया या तो उसका निधन हो गया इसी को लेकर कोई भी इस पद को लेने के तैयार नहीं है।

बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन की सरकार में ही जगरनाथ महतो का पहले निधन हो गया जो उनका फेफड़े में संक्रमण हो गया था लेकिन इलाज के दौरान ही उनका मौत हो गई।

अब हेमन्त सोरेन का दुबारा सरकार आए तो शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को बनाया गया लेकिन वह भी बाथरूम में गिर जाने के कारण उनके सिर पर गंभीर चोट आ गई और उनका इलाज के दौरान ही दिल्ली के हॉस्पिटल में दम तोड़ दिए

पहले ही हेमंत सोरेन पर आए दिनों कोई न कोई सवाल उठते रहते हैं कही स्कूल में टीचर की कमी तो कही स्कूल में भोजन में गड़बड़ी तो कही स्वास्थ्य में खराबी के कारण उनपर सवाल उठाएं जा रहे है अब उन्हें इस विकट परिस्थिति में उन्हें खुद की संयम से कम लेना होगा देखते की वह कितने धैर्य के साथ अपने मंत्रिमंडल को आगे चलाते हैं।