झारखंड के लातेहार जिले में स्थित एक आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में अचानक आग लग गई जिसमें करीबन 25 करीब लड़कियों को आग के चपेट में आने से बच्चा लिया गया है यह घटना करीबन 6 बजे सुबह की है जिसमें बरियातू में स्थित कस्तूरबा विद्यालय में आग लग गई इसमें किसी को हताहत होने की कोई घटना नहीं आई है जिसमें केवल खाने पीने के अंतर्गत वस्तुएं और पढ़ाई लिखाए के अंतर्गत आने वाली किताबें जल गए और कोई भी बड़ा नुकसान नहीं हुआ है ।
पुलिस की टीम तुंरत की करवाई
इसकी सूचना तुरंत बरियातू थाने को मिली तो उन्होंने तुंरत वहां फायरब्रिगेड यानी कि दमकल की टीम को तुरन्त भेजा और आग को काबू में कर लिया गया जिस समय आग लगी थी उस समय सभी लड़कियां पिटी के लिए पिटी ग्राउंड में थी जिससे उनको कोई नुकसना नहीं हुआ ।
कैसे लगी आग
जांच में पाया गया कि कमरे में आग लगने की वजह शार्टसर्किट की वजह से आग लगी थी जिसमें बरियातू के अंतर्गत स्थित कस्तूरबा विद्यालय में आग को काबू करने के फायरब्रिगेड के टीम ने घंटों के मसकत के बाद आग पर काबू पाया उस विद्यालय में कुल 221 छात्राएं बढ़ती हैं