झारखंड में आदिवासी समाज के लोग जातीय जनगणना के लिए सरना कोड की कर रहे मांग
झारखंड : झारखंड में केंद्र सरकार ने एक बार फिर से जातीय जनगणना कराने का फैसला किया है जिसमें बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के इस फैसले से झारखंड में राजनीतिक शुरू हो गया है परंतु यह एक महत्वपूर्ण पहलू है कि यह जनगणना सरना कोड के बिना ही कराई जाएगी जिसको लेकर करके झारखंड में JMM ने बिना सरना कोड के जातिगत जनगणना नहीं होने देने की मांग की है क्योंकि झारखंड में आदिवासी समाज के लोग के लंबे समय से चली आ रही मांग को लेकर करके झारखंड में आदिवासी समाज जनगणना में धार्मिक पहचान को एक अलग कोड देने की लंबे समय से मांग कर रहे हैं राज्य के भू संसाधन विभाग ने अगले सप्ताह तक इसके लिए अधिसूचना जारी करेगा क्योंकि 1931 के बाद पहला मौका है कि जब राज्य में जातीय जनगणना होगा इस फैसले का पीछे का कारण यह है कि सरकार बिना किसी धार्मिक विवाद के पूरा करना चाहती है।
जातीय जनगणना का विरोध
राज्य सरकार ने सरना कोड को लेकर यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि राज्य में बहुत सारे आदिवासी समाज के लोग रहते हैं जो सरना धर्म को मानते हैं और राज्य में सरना कोड को मांग कर रहे हैं और आदिवासी समाज के लोग इसको अलग धर्म के रूप में मान्यता देते हैं राज्य सरकार चाहती हैं कि राज्य में बिना किसी रुकावट के जल्द जनगणना शुरू करना चाहते है।
सरना कोड क्या होता है
जनगणना रजिस्टर धर्म वाले के लिए अलग-अलग धर्म के अलग अलग कोड होता है जैसे मुस्लिम धर्म के लिए 2, हिंदू धर्म के लिए 1,ईसाई धर्म के लिए 3, इसी तरह आदिवासी समाज सरना कोड को अलग कोड की मांग कर रहे हैं अगर केंद्र सरकार बात मान लेती है तो सरना धर्म को एक अलग कोड मिल जाएगा भू राजस्व विभाग के अधिसूचना जारी होने के बाद जनगणना लागू हो जाएगा।
झारखंड के बीसीसीएल माइंस में मजदूरों के ले जा रही वैन खदान में गिरा
झारखंड के धनबाद जिले के अंतर्गत स्थित कतरास में बीसीसीएल में स्थित मां अम्बे आउटसोर्सिंग कंपनी में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया बताया जा रहा है कि मजदूरों को ले जा रही एक वैन लगभग 350 फिट गहरी खदान में जा गिरी जिसमें बताया गया कि यह घटना अचानक धसने की वजह से हुआ जिसमें बताया जा रहा की वैन के अंदर 6 के लगभग लोग सवार थे जिसमें बताया जा रहा है कि 3 लोगों की मौत हो चुकी है और लोगों का अभी तक पता नहीं चल रहा है जानकारी के मुताबिक पता चला है कि वैन अचानक जमीन धंसने की वजह से अनियंत्रित होकर जा गिरी जिसमें पता चला है कि खदान के अंदर पानी भरा होने के कारण डूबने से मौत हो गई और अभी बाकी लोगों का पता नहीं चला है ।
पुलिस की टीम जांच कर रही है
जानकारी मुताबिक सूचना मिलने पर तुरंत धनबाद थाने के उपयुक्त आदित्य रंजन ने मौके का जायजा लिया और लोगों को बचाने के NDRF के टीम को भी लगा दिया गया है जिसमें अभी तक तीन लोगों को निकाल लिया गया है जिनका डूबने से मौत हो गई और लोगों की अभी तलाश जारी है और पुलिस की टीम जांच कर रही और NDRF की टीम बाकी बचे लोगों ढूंढने में लगी है और पता लगा रही है कि कितनी संख्या में लोग वैन के अंदर उपस्थित थे।
इस घटना को लेकर करके झारखंड राज्य के बीजेपी के विधानसभा के विपक्ष के नेता बाबू लाल मरांडी ने इस घटना को लेकर करके शोक व्यक्त किया और उन्होंने बोला कि इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और जिम्मेदार लोगों पर करवाई होनी चाहिए और पीड़ित परिवारों मुआवजा मिलना चाहिए और इस तरह के घटना दुबारा न हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था करना है और पीड़ित परिवार के लोगों को नौकरी और रोजगार मिलना चाहिए ।
पलामू जिले में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ के बाद पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया
झारखंड के पलामू जिले में बुधवार को हुए नक्सली हमले के बाद इस घटना को देखते हुए राज्य सरकार ने झारखंड में झारखंड के सभी जिले के पुलिस बलों हाईअलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है इसके लेकर जिले के खरसांवा सरायकेला के मुकेश कुमार के आदेश पर जवानों को जंगलों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है पुलिस के जवानों ने तेज बारिश में भी जंगल में डटे रहे और लगातार जंगलों में सर्च आपरेशन को जारी रखा गया है लगातार हो रही बारिश ने उनके अभियान को और भी कठिन बना दिया लेकिन जवानों के हार नहीं मानी और परिस्थितियों का सामना करते रहे ।
पुलिस जवानों ने क्या किया
बताया जा रहा है कि जिले के अंतर्गत सभी जंगलों में पुलिस के जवान लगातार सर्च आपरेशन कर रहे हैं और जिले के सक्रिय क्षेत्रों एवं सघन इलाकों में और पुलिस के जवानों को एलर्ट जारी का दिया है वही पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुढ़ायत ने जिले के अंतर्गत सभी ठिकानों पर नक्सलियों के गतिविधियों की जांच कर रहे हैं और पुलिस के टीम स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की गई क्योंकि पुलिस के जवान लगातार खतरनाक हथियारों से लैस जंगल और पहाड़ में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं
मुख्यमंत्री ने क्या कहा
बताया जा रहा है कि पलामू जिले में हुए नक्सली और पुलिस के जवान के बीच आपसी जवाबी फायरिंग में पुलिस के दो जवान शहीद हो गए थे जिसको लेकर देखते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और राज्यपाल ने इसके प्रति श्रद्धांजलि और शोक व्यक्त किया और बोले कि जल्द से जल्द सर्च ऑपरेशन करके नक्सलियों को उनको उचित दंड दिया जाए इसके राज्य सरकार ने सभी पुलिस बलों को एलर्ट रहने के बोला है
झारखंड में सहायक शिक्षकों को मानवीय देय बेतन से अधिक पैसा हुआ भुगतान
झारखंड में सहायक शिक्षकों को मानवीय देय बेतन से अधिक पैसा भुगतान किया गया जिसमें बताया जा रहा है कि झारखंड सरकार के द्वारा राज्य के सभी सहायक शिक्षकों का लिस्ट जिला के द्वारा मांग किया गया है जो उनको अधिक पैसा भुगतान किया गया है उसको उसूली किया जा सके जिसके लिए राज्य सरकार ने जिला के शिक्षा अधिकारी से जल्द से जल्द उन सभी लोगों का लिस्ट मांगा है जिनको जिला के द्वारा मानवीय देय बेतन से अधिक पैसा भुगतान किया गया है उनसे वसूली किया जा सके सभी जिला से लिस्ट 7 सितम्बर तक मांगा गया है ताकि उनसे जल्द से जल्द पैसा का सूक्ति किया जा सके और उनपर करवाई भी किया जाएगा और उनको नई सिरे से पैसा का भुगतान किया जाएगा ।
राज्य सरकार ने क्या संज्ञान लिया
बताया जा रहा है कि एसपीडी शशि रंजन ने कहा है कि जो भी शिक्षक पहली से पांचवीं और जो अगर छठी से आठवीं के टेट पास किए हैं तो उन्हें पहली से पांचवीं तक के प्रशिक्षित का ही मानदेय भुगतान किया मिलेगा। और वहीं, छठी से आठवीं के शिक्षक जो अगर पहली से पांचवीं में टेट पास किए हैं, तो उन्हें छठी से आठवीं के प्रशिक्षित का ही मानदेय रासी का भुगतान किया जाएगा और जो भी शिक्षक पहली से पांचवीं के पारा शिक्षकों को 18,815 रुपए मिलना था और छठी से आठवीं के पारा शिक्षकों को 20,384 रुपए ही मिलना था। लेकिन, आकलन परीक्षा के बाद विसंगति से किसी कारण की वजह से जिलों ने पहली से पांचवीं के पारा शिक्षकों को 20,112 रुपए और छठी से आठवीं के पारा शिक्षकों को 21,788 रूपये का राशि का भुगतान कर दिया । ऐसे में बताया जा रहा है कि पांचवीं तक के शिक्षकों को 1296 रुपए अधिक और आठबी तक के शिक्षकों 1404 रुपए प्रति माह अतिरिक्त भुगतान जिला के द्वारा कर दिया गया है।
झारखंड के पलामू जिले में बुधवार की रात पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान शहीद हो चुके हैं जिसमें बताया जा रहा है की संतान मेहता और सुनील राम शहीद हो चुके हैजिसमें से मुठभेड़ में एक जवान रोहित कुमार घायल हो चुके हैं जिनका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है यह मुठभेड़ बुधवार की रात को मन मनातू थाना क्षेत्र के जंगल में हुई।
राजेश इलाके में मूड़बीद हुआ है बताया जा रहा है कि या 10 लाख का इनामी टीपीसी शशिकांत गंझू के क्षेत्र का बताया जा रहा है जिस इलाके मेरा मूड बेड हुआ बताया जा रहा है कि उसे इलाके में कर्म का त्यौहार मनाया जा रहा था जिसने बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिले थे की टीपीसी के कमांडर शशिकांत गंझू इलाके में मौजूद है तो पुलिस की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया और बताया जा रहा है कि इलाके में कोई दस्तक ना दे किसी के लिए पुलिस की टीम ने करीबन 7:00 के लगभग में क्या सर्च ऑपरेशन चलाया ।
पुलिसऔर नक्सलियों के बीच हुई फायरिंग
बताया जा रहा कि जिससे मैं उसे इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा था उसी के दौरान जब नक्सलियों ने पुलिस के जवान को देखा तो उधर से उन लोगों ने फायरिंग करना स्टार्ट कर दिया इधर से पुलिस के जवान ने भी जवाबी फायरिंग फायरिंग शुरू कर दिया जिसमें बताया जा रहा है कि घंटे चले दोनों तरफ से जवाबी गोली बारे में पुलिस के दो जवान शहीद हो चुके हैं बताया जा रहा है कि उसे नक्सली भी मारे गए हैं जिसमें दोनों ही जमाना आरक्षित पद पर स्थित हैं जिसमें दोनों ही जवान सुनील कुमार 2011 बैच के थे और संतान 2012 बैच मैं ज्वाइन किए थे जिसमें बताया गया कि की पुलिस की टीम दो गुटों में गए हुए थी जिसमें जवानों की संख्या करीबन 50 के करीब बताया गया है और नक्सलियों को संख्या 10 से 12 के संख्या में थे जिसमें बताया जा रहा है कि कुछ नक्सली के घायल और मारे जाने की संभावना है जो पुलिस के जवान अभी जंगल में सर्च आपरेशन चला रहे हैं जिसमें घायल जवान रोहित कुमार का अभी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है वही पलामू जिले के एसपी डीएसपी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दिए और उनके परिवार को उनके प्रति सांत्वना और संयम बताए रखने को कहा।
पुलिस की टीम ने क्या किया
वही बताया जा रहा है कि सही जवानों के प्रति गुलामी के पुलिस लाइन में उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त किया जहां वहां पर पुलिस के कई जवान मौजूद थे एसपीडीएमपरी अधिकारी सीआरपीएफ आफ एमएसबी के सभी जवान वहां पर मौजूद थे वहीं पुलिस के जवान में बताया कि उनको जल्द से जल्द सर्च कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
घी दूध मखाने GST फ्री, दुर्लभ बीमारियों के दवाई पर कोई टैक्स नहीं:GST होगा केवल अब 5% और 18% 22 सितंबर से लागू
GST के हुए कौंसिल में मीटिंग के दौरान GST को अब 2 सैलाबों में निर्धारित किया है जो अब 5% और 18% होगे जो अब आज हुए मीटिंग में आम जरूरत की चीजों से लेकर खाने पीने की वस्तूए और कार, इलेक्ट्रॉनिक जैसे सभी वस्तुएं सभी सस्ते होगे जो आज हुए मीटिंग के दौरान निर्मला सीतारमण ने 3 सितंबर को इसकी जानकारी दी है।
निर्मला सीतारमण ने हुए कौंसिल मीटिंग में बताया कि खाने पीने की वस्तुओं पर कोई भी GST नहीं लगेगा और वही हेल्थ इंश्योरेंस पर भी कोई भी GST नहीं लगेगा और जैसे गंभीर और दुर्लभ जैसे बीमारियों पर भी कोई GST नहीं लगेगा और भी जैसे 33 दवाई है जिनपर कोई भी GST नहीं लगेगा इसके अलावा निर्मला सीतारमण में बताया है कि लग्जरी जैसे वस्तुएं गुटका और तम्बाकू जैसे वस्तुओं पर 28% की जगह 40% GST लगाया जाएगा इसका मकसद है कि हानिकर तम्बाकू जैसे वस्तुओं के उत्पादन को कम करना है लेकिन तम्बाकू के लिए यह GST नहीं लागू होगा ।
इससे लोगों पर क्या असर होगा
GST में बदलाव से आम लोगों को जीवन को और भी सरल और सहज बनाने के लिए और उनको आर्थिक सपोर्ट और व्यवसायों के सपोर्ट करना है ।
यह कब से लागू होगा
बताया जा रहा है कि जो यह GST की नए स्लैब बताया गया है यह दशहरा के पहले दिन से लागू हो जाएगा यानी कि यह 22 सितंबर से लागू हो जाएगा यानी कि यह दशहरा से पहले ही यह लागू हो जाएगा।
खाने पीने की वस्तुओं से लेकर इलेक्ट्रॉनिक जैसे सभी वस्तुएं सस्ते होगे ।
रोजमर्रा की वस्तुएं
साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट: पुरानी GST दर 18% थी, अब 5% हो गई है।घी, मक्खन: पुरानी GST दर 12% थी, अब 5% हो गई है।नूडल्स और नमकीन: पुरानी GST दर 12% थी, अब 5% हो गई है।बर्तन: पुरानी GST दर 12% थी, अब 5% हो गई है।बच्चों की बोतलें, नैपकिन और डायपर: पुरानी GST दर 12% थी, अब 5% हो गई है।सिलाई मशीन: पुरानी GST दर 12% थी, अब 5% हो गई है।
कृषि
ट्रैक्टर टायर: पुरानी GST दर 18% थी, अब 5% हो गई है।ट्रैक्टर: पुरानी GST दर 12% थी, अब 5% हो गई है।सिंचाई की मशीन: पुरानी GST दर 12% थी, अब 5% हो गई है।कृषि मशीनरी: पुरानी GST दर 12% थी, अब 5% हो गई है।
हेल्थ (स्वास्थ्य)
हेल्थ इंश्योरेंस: पुरानी GST दर 18% थी, अब 0% हो गई है।थर्मामीटर: पुरानी GST दर 18% थी, अब 5% हो गई है।ऑक्सीजन: पुरानी GST दर 12% थी, अब 5% हो गई है।डायग्नोस्टिक किट: पुरानी GST दर 12% थी, अब 5% हो गई है।
ऑटो-मोबाइल
छोटी कारें: पुरानी GST दर 28% थी, अब 18% हो गई है।मोटरसाइकिलें: पुरानी GST दर 28% थी, अब 18% हो गई है।
शिक्षा
मैप, चार्ट, ग्लोब: पुरानी GST दर 12% थी, अब 0% हो गई है।
पेंसिल, क्रेयॉन: पुरानी GST दर 12% थी, अब 0% हो गई है।
एक्सरसाइज बुक: पुरानी GST दर 5% थी, अब 0% हो गई है
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस
एयर कंडीशनर: पुरानी GST दर 28% थी, अब 18% हो गई है।टीवी (32 इंच से बड़ी): पुरानी GST दर 28% थी, अब 18% हो गई है।वॉशिंग मशीन: पुरानी GST दर 28% थी, अब 18% हो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने GST को लेकर 15 अगस्त को ही बताया था लेकिन वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे दशहरा और दीपावली से पहले ही इसे जारी करने की ऐलान कर दिए यह देश के सभी गरीब और किसान लोगों के लिए एक वरदान साबित होगा और इसके देश के सभी लोगों को रोजी रोजगार में फायदा फायदा होगा और अपनी जरूरत की सभी वस्तुएं लोग खरीद सकते हैं इसके लिए नरेंद्र मोदी में निर्मला सीतारमण को आभार व्यक्त किया।
भारत के सभी राज्य में बारिश के वजह से जन जीवन व्यवस्थ है बताया जा रहा है कि दिल्ली सहित उत्तराखंड जम्मू कश्मीर और सभी राज्य में भारत तेज बारिश की वजह से जन जीवन दिया व्यवस्था है हर बार जैसे हालात आ गए हैं वहीं पंजाब सरकार में पंजाब को आता प्रबंधन राज्य घोषित कर दिया गया है जिसमें बताया जा रहा है कि 1200 से ज्यादा गांव में पानी भरा हुआ है पंजाब में इसमें करीबन 30 से लोग की मौत हो चुकी है और तीन लोग लापता होने की है जबकि राज्य की स्कूलों को 7 सितंबर तक बंद करने का है सरकार ने निर्देश दिया है वही हरियाणा में लगातार बारिश की वजह से है यमुना नदी अपने खतरे के निशान से 205 फीट ऊपर बह रही है वही नदी के पास लगा लोहे का पुल को भी बंद कर दिया गया वही दिल्ली में स्कूल को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन की क्लास चलाया जा रहा है।
देश के सभी राज्यों के बारिश का डेटा
अरुणाचल प्रदेश0.4हिमाचल प्रदेश30.5असम1.5जम्मू-कश्मीर (UT)17.4मेघालय3.3लद्दाख (UT)0.2नगालैंड0.0राजस्थान11.7मणिपुर30.5ओडिशा15.8मिजोरम0.0मध्य प्रदेश11.6त्रिपुरा4.3गुजरात1.7सिक्किम0.6गोवा6.3पश्चिम बंगाल32.2महाराष्ट्र15.7झारखंड10.5छत्तीसगढ़11.0बिहार2.4आंध्र प्रदेश3.2उत्तर प्रदेश20.4तेलंगाना12.8उत्तराखंड38.4तमिलनाडु1.7हरियाणा33.5पुडुचेरी (UT)2.3चंडीगढ़ (UT)34.8कर्नाटक3.7दिल्ली (UT) 46.2केरल 3.8पंजाब34.4लक्षद्वीप (UT)5.5दादरा नगर हवेली और दमन-दीव (UT)19.5अंडमान-निकोबार द्वीप समूह (UT)53.1जिससे पूरे राज्य में बारिश से जन जीवन व्यवस्थ अस्त व्यक्त हो गया है और लगातार बारिश से कई राज्यों को आपदा घोषित कर दिया गया है और वहां के सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिया गया है
झारखंड के पाकुड़ सहित सभी राज्यों में कर्म पूजा बहुत ही हर्षा और उल्लास के साथ मनाया जाता रहा है जो जिला मुख्यालय से लेकर सभी प्रखंडों में यह त्यौहार मनाया जा रहा है और पूरे गांव सहित अन्य गली चौराहों में यह त्यौहार मनाया जा रहा है।
दुर्गा पूजा के लिए खास तैयारी
बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय सहित छोटी अलीगढ़ स्थित दुर्गा पूजा और कर्मा पूजा के लिए आदिम जनजाति में कर्म पूजा के लिए पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है महिलाएं हर्ष और उदास के साथ नाचती और किराती दिख रहे हैं कर्म भाई और बहन के लिए एक प्रेम की परंपरा को आगे बढ़ाता है।
संगीत और नृत्य का महत्व
बताया जा रहा है कि कर्म में लोग कर्म की डाली लेकर पहुंचे और मंदिर के धार पर खूब नाचे और गए क्या धार्मिक और संस्कृति को बढ़ावा देता है जो महिला और पुरुषों दोनों मिलकर इसका पूर्ण आनंद लेते हैं कर्म पूजा और पूजा पाठ के लिए पूरे गांव मोहल्ले और यहां तक के मार्केट में भी पूरे सजावट देखी जा रही है आर्य पर्व झारखंड के सभी राज्यों में पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
झारखंड में नेतरहाट की तरह और भी विद्यालय खोले जाएंगे
झारखण्ड में आवासीय विद्यालय में अब नेतरहाट के तरह ही और भी और झारखंड में तीन स्कूल खोले जाएंगे जो हेमंत सोरेन ने ऐलान किया है जिसमें बताया जा रहा है कि अब लड़कियां भी अब एडमिशन करा सकते हैं जिसमें बताया जा रहा है सभागार भवन ने यह सभी टॉपर को सम्मानित किया है जिसमें बताया जा रहा है कि झारखंड में सभी सभी बोर्ड के टॉपर को नियुक्ति पत्रों के साथ सम्मानित किया जिसमें शिक्षा व्यस्था को और भी मजबूत करने की बात चल रही है ।
नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया
जिसे बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के समान समझ में है 33 नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए जिसमें गणित और विज्ञान के 909 शिक्षकों को जिसमें 33 प्रयोगशालाओं के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया जिसमें इस समारोह में सभी मंत्रीगढ़ उपस्थित होकर इस सभा को सफल बनाया और झारखंड राज्य के विकास के लिए और शिक्षक और भी आयु बढ़ाने के लिए ।
सभी बोर्ड को किया गया सम्मान
जिसे बताया जा रहा है कि जैक बोर्ड सीबीएसई और अदर बोर्ड के छात्रों को ₹3 लाख और एक लैपटॉप के साथ सम्मानित किया गया जो 10वीं और 12वीं में टॉप किए थे जिसमें बताया जा रहा है कि राज सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा कोचिंग के द्वारा सभी विद्यालयों के छात्रों को सफल बनाना है जिसमें सभी श्रेणियां के छात्रों को सम्मानित किया गया ।
हजारीबाग में चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप में ताला तोड़कर अंदर घुसे
झारखंड में हजारीबाग में स्थित एक दुकान में सोमवार के रात को कुछ चोरों ने दुकान के अंदर घुश करके पैसा सहित दुकान से जेवरात को भी ले गए बताया जा रहा है कि यह घटना बैंक ऑफ इंडिया के पास स्थित ज्योति ज्वेलर्स शॉप की है जिसमें बताया जा रहा है कि चोरों ने दुकान से 20लाख के करीबन का सामान और पैसा लेकर करके चल्ले गए ।
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि हजारीबाग में स्थित ज्योति ज्वेलर्स शॉप में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है जिसमें बताया गया है चोरों ने शटर और ग्रील लगे तले तो भी तोड़ दिया है पुलिस की टीम जांच कर रही है ।
सिक्यॉरिटी लाकर को भी तोड़ दिया
बताया जा रहा है कि दुकान के मालिक संजय सोनी प्रतिदिन 8 बजे के करीब दुकान बंद कर दिया करते थे और वह अपने घर चले जाते थे जिसके बाद सुबक दुकान मालिक ने उनको दुकान के ताला टूटे होने की सूचना दी जिसके बाद आकर के देखा तो लाकर से पैसा और ज्वेलर्स सारा सामान गायब हो गया था हाईसिक्योरिटी लोकर को भी तोड़ दिए जिसकी घटना सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गया है चोरों ने मास्क लगा रखा था और उन्होंने सीसीटीवी को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश किए लेकिन सारा मामला सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है ।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठा सवाल
बताया जा रहा की वह लगातार चोरी की यह मामला सामने आ रही है जिसमें बताया गया कि यह तीसरी चोरी की घटना है चोरों ने ज्वेलर्स शॉप की ही निशाना बना रहे हैं पुलिस के टीम जांच शुरू कर दी है ।