सूर्या हसन्दा एनकाउंटर मामले को लेकर सरकार से जांच की मांग

झारखंड के रांची में सूर्या हसन्दा के एनकाउंटर मामले को लेकर शनिवार को रांची में अल्बर्ट चौक के पास रांची में राजभवन के पास आदिवासियों ने रैली निकाला और सरकार से जांच की मांग किया बताया जा रहा है गोड्डा पुलिस के द्वारा सूर्य हसन्दा का निर्मम हत्या कर दिया गया है और उसको एनकाउंटर का नाम दे दिया गया।

क्या था मामला

बताया जा रहा है कि गोड्डा पुलिस के द्वारा मारा गया सूर्य हसन्दा के एनकाउंटर के मामले को लेकर आदिवासी समाज में जन आक्रोश है उन्होंने बताया कि सूर्य हसन्दा आदिवासी समाज का सान था वह आदिवासियों के लिए हक के लिए आवाज उठाया करते थे और आदिवासी समाज के लिए हक की लड़ाई लड़ा करते थे उनके लिए हर समय आगे रहते थे इसको लेकर सभी लोगों ने आवाज उठाई और जांच की मांग किया उन्हें एक साजिश के तहत मारा गया है अगर ऐसा मामला होता रहेगा तो लोगों का भरोसा खत्म हो जाएगा ।

देश के 40% मुख्यमंत्री के नाम पर कई संगीन अपराधिक मामले दर्ज

भारत देश के कई मुख्यमंत्रियों के खिलाफ कई प्रकार के आपराधिक मामले और उनके खिलाफ कई केश दर्ज है जिसमें आंकड़ों के अनुसार बताया जा रहा है देश के 30 मुख्यमंत्री में से करीबन 40% के कई संगीन अपराधिक मामले नाम दर्ज है ।

किसके खिलाफ कितना केश दर्ज है

आंकड़ों के अनुसार बताया गया है कि जिसमें कई नाम दर्ज है और यह मामला इसे समय आए है जब सरकार ने सरकार ने तीन बिल कानून लाए है और यह बताया जा है कि अगर उनको 30 दिन तक हिरासत में रखा जाता है प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के पद के लिए उन्हें अयोग साबित कर दिया जाएगा केंद्र सरकार ने सभी राज्य के डेटा तैयार किया है जिसमें चुनाव से पहले उनपर जो संगीन अपराध दर्ज है उनका नाम कुछ इस प्रकार है।

1. रेवंत रेड्डी कांग्रेस. तेलंगाना. 89 केश

2. एमके स्टालिन DMK तमिलनाडु। 47 केश

3. चंद्रबाबू नायडू TDP आंध्र प्रदेश। 19 केश

4. सिद्धारमैया कांग्रेस. कर्नाटक। 13 केश

5. हेमंत सोरेन JMM झारखंड 5 केश

6. देवेंद्र फडणवीस भाजपा। महाराष्ट्र। 4 केश

जिसमें देखा जा रहा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के खिलाफ सबसे ज़्यादा संगीन अपराधिक मामले दर्ज है जिसमें हत्या , कीटनैपिग जैसे कई मामले नाम दर्ज है ।

हजारीबाग में तेल से भरा हुआ एक ट्रक नियंत्रित होकर पलट गया

झारखंड के हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेल से भरा हुआ एक ट्रक पलट गया बताया जा रहा है हजारीबाग के दनुआ‌ घाटी के पास तेल से भरा हुआ ट्रक पलट गया इसके बाद जैसे ही ग्रामीण को यह पता चला तो उन्होंने तेल को चोरी करना चालू कर दिया ।

क्या थी वजह

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को एक ट्रक हजारीबाग के रास्ते दनुआ‌ घाटी से होते हुए जा रही थी इसी दौरान ट्रक का बैलेंस बिगड़ गया और फॉर्च्यून तेल से भरा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गयाजिसमें बताया जा रहा है कि ट्रक का ड्राइवर और खलासी दोनों घायल हो चुके हैं उन्हें ग्रामीणों की मदद के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

उसके बाद पुलिस ने क्या संज्ञान लिया

बताया जा रहा है कि जैसे ही पुलिस की टीम को इसकी घटना मिली तो उन्हें तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी इस घटना की वजह से यातायात सुविधा में काफी परेशानी का सामना करना पड़ाऔर लंबी जाम लग गई और पुलिस की टीम बाकी बचे तेल को अपनी कब्जे में लेकर जांच कर रही है ।

लातेहार में हुआ भीषण हादसा: बाइक और बस में हुआ टक्कर

झारखंड के लातेहार के अंतर्गत मनिका थाना क्षेत्र के अंदर एक बाइक और बस के बीच में टक्कर हो गई जिसमें भीषण हादसा हो गया जिसे बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान दो लोगों की मौत हो गई जिसमें एक लोगों की पहचान कर ली गई है जबकि दूसरों की पहचान नहीं हो पा रही है जिसकी पहचान हुए है उसका नाम अब्दुल सर्वर बताया जा रहा है।

कैसे हुई घटना

बताया जा रहा है कि दोनों ही बाईक सवार व्यक्ति डाल्टेनगंज से रांची की ओर जा रहे थे तभी इसी के दौरान तेज रफ्तार से आ रही बस उनके गाड़ी में टक्कर मार दी बस का रफ्तार इतना तेज था की बाइक बस के आगे बने बोनट में घुसे गया तभी सूचना मिलने पर मनिका थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी शशि कुमार ने मौके पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी और दोनों ही गाड़ी को अपने हिरासत में ले लिया और जांच पड़ताल कर रहे हैं।

झारखंड के राजनीतिक सियासी में अबुआ आवास लिया नया मोड़

झारखंड के राजनीतिक में एक सियासी का नया मोड़ ले लिया है जिसमें झारखंड में मिल रहे प्रधानमंत्री आवास और अबुआ आवास के बीच इसके लिए बात लेकर झारखंड की राजनीतिक का सियासी मोड़ एक बार फिर बिगड़ता दिख रहा है जिसमें JMM और BJP के बीच सियासी लड़ाई छिड़ गई है जिसमें बीजेपी ने अबुआ आवास को लेकर के JMM को बेबुनियाद बता रही है और सरकार की नाकामयाबी को बता रही है ।

क्या था मामला

बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन ने 2026 झारखण्ड के अंतर्गत स्थित सभी लोगों को पक्का मकान देने का वादा किया था जिसमें 8 लाख पक्का मकान देने का फैसला किया था जिसमें 16 हजार करोड़ रुपए की मंजूरी भी मिली थी लेकिन बताया जा रहा है अभी तक लगभग 15% लक्ष्य ही पूरा हो पाया है।

विपक्ष क्या बोल रही हैं

इस बात को लेकर विपक्ष के नेता हेमन्त सोरेन की सरकार को नाकामी के हवाला देते हुए अबुआ आवास को बेबुनियाद बताते हुए सरकार के नाकामयाबी को ठहरा रही है ।

नितिन गडकरी ने झारखंड के लोगों को दिए करोड़ों का तौफा

झारखंड में केंद्रीय और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गोड्डा जिले को दिया एक बड़ा तोफा बताया जा रहा है कि गोड्डा जिले के सांसद निशिकांत दुबे ने एक ट्वीट के माध्यम से बताया कि गोड्डा जिले से आने जाने वाले लोगों को और गोड्डा जिले के अंतर्गत स्थित सभी लोगों को यह सड़क बन जाने से एक अच्छी सुविधा होगी और आवाजाही भी और आसान हो जाएगी ।

कितनी दूरी तक बनेगी सड़के

बताया जा रहा है कि गोड्डा जिले के अंतर्गत जो सड़के बनाए जाएंगी उसके लिए 1500 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है जो ये सड़क महगामा से एक्चारी तक यह सड़क फोर लाइन बनाए जाएगी इसके अलावा और भी सड़क है जो 1700 करोड़ रुपए की लागत से बननी है जो यह देवघर से हंसडीहा तक फोर लेन बनेगी और बाईपास भी शामिल है एक और भी सड़क है जो 2500 करोड़ की लागत से बनाए जाएगी जिसमें फोर लेन के नेशनल हाइवे भी शामिल है इसके लिए गोड्डा जिले के सांसद निशिकांत दुबे ने इस काम के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को आभार व्यक्त किया।

देश के विभिन्न हिस्सों में आवारा कुत्ते के काटने से लोग परेशान

देश के विभिन्न हिस्सों में आए दिनों लगातार किसी न किसी व्यक्ति को कुत्ते के काटने की मामला आ रहा था इसकी संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और अस्पतालों में मरीजों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है हर दिन किसी न किसी व्यक्ति को रेबीज का टीका लगाया जा रहा है और अक्सर यह मामला साम के समय आता है क्योंकि शाम के समय अंधेरा होता है और कुत्ते गली में घुमा करते है और और किसी एक ही भी व्यक्ति को काट देते है और यह बात सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है कोई कुत्ते को हटाने का बात कर रहा है तो कोई कुत्ते को संरक्षण में रखने को कह रहा है ।

क्या है मामला

माना जा रहा है कि कुत्ते के लगातार किसी न किसी व्यक्ति को काटने से सभी शहर परेशान है आंकड़ों के मुताबिक पता चला है कि 2010 तक कुत्तों की जनसंख्या 1.30 लाख था लेकिन इनकी संख्या दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है बताया जा रहा है कि पिछले 15 के दौरान कुत्ते की जनसंख्या में कमी आई है जो इनकी संख्या करीबन 41 हजार ही रह गई है तो इस बात से पता चला रहा है कि उनकी संख्या में करीबन 89 हजार की कमी आए हैं जो कुत्ते मर गए या तो बुढ़े हो गए हैं नहीं तो कही न कही किसी बीमारी से मर गए ।

अब कुत्ते को लगेगा टैग

बताया जा रहा है कि अब एक मुहिम चलाया जा रहा है कि जो शहर या ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा कुत्ते घूम रहे हैं उनको पकड़ कर नसबंदी कर दिया जाएगा और उनके ऊपर टैग को लगा दिया जाएगा

ED के टीम ने मारा : एक कबाड़ी के घर में छापा

झारखंड के साहिबगंज के अंतर्गत एक कबाड़ी के घर में ED के टीम ने छापा मारा मंगलवार के सुबह से ही ED की जांच में लगी हुई है ED के टीम ने करीबन 8 घंटे के करीबन तक जांच और कढ़ी मस्कत किया सुरक्षा के मध्यनजर रखते हुए उन्होंने ED के टीम ने सुरक्षा के लिए CiSF की टीम को अपने साथ लेकर आए थी ।

क्या था मामला

सूत्रों के मुताबिक पता चला कि संतोष कुमार गुप्ता इन लोग दो भाई हैं दोनों ही भाई कबाड़ी का काम किया करते हैं तो ही भाई अपने ही कबाड़ी खरीदा करते थे और बेचा करते थे उनके घर के बाहर भी कई बोरिया मिला जिसमें बहुत सारे कबाड़ा था ED के टीम एक एकबैग संतोष के घर एक कार से आए और घर के अंदर इंटर कर गए और जांच करते लगी इस बात के पता चलते ही वहां पर बहुत सारे ग्रामीण एकत्रित होने लगे और वह देखते ही देखते घर के बाहर बहुत सारा भीड़ लग गया

जांच में क्या मिला

जांच के दौरान पता चला कि ED की टीम झारखंड में हुए 750 करोड़ की GST घोटाले के जांच के लिए आए थी लेकिन संतोष के घर में जांच के बाद ED के टीम को कोई जांच में कोई भी वैसी कोई भी चीज हाथ नहीं लगी

झारखंड के शिक्षा विभाग पर ‘मनहूसियत’ का साया: दो मंत्रियों का निधन, अब सीएम हेमंत सोरेन खुद संभालेंगे ज़िम्मेदारी

झारखंड राज्य के शिक्षा मंत्री के निधन के बाद शिक्षा का कार्यभार खुद ही राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ही अब संभालेंगे बताया जा रहा है लगातार हो रहा इस तरह के घटना से कोई भी विधायक इस को लेने हिचकिचा रहे है।

अब मामला विस्तार से

गौर तलब अब बताया जा रहा है झारखंड राज्य के शिक्षा का कार्यभार अब खुद ही हेमंत सोरेन संभालेंगे और उनकी निगरानी में ही चलेगा बताया जा रहा है कि जो भी नेता ने शिक्षा के इस पद को अभी तक संभाला वह व्यक्ति को कोई गंभीर बीमारी हो गया या तो उसका निधन हो गया इसी को लेकर कोई भी इस पद को लेने के तैयार नहीं है।

बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन की सरकार में ही जगरनाथ महतो का पहले निधन हो गया जो उनका फेफड़े में संक्रमण हो गया था लेकिन इलाज के दौरान ही उनका मौत हो गई।

अब हेमन्त सोरेन का दुबारा सरकार आए तो शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को बनाया गया लेकिन वह भी बाथरूम में गिर जाने के कारण उनके सिर पर गंभीर चोट आ गई और उनका इलाज के दौरान ही दिल्ली के हॉस्पिटल में दम तोड़ दिए

पहले ही हेमंत सोरेन पर आए दिनों कोई न कोई सवाल उठते रहते हैं कही स्कूल में टीचर की कमी तो कही स्कूल में भोजन में गड़बड़ी तो कही स्वास्थ्य में खराबी के कारण उनपर सवाल उठाएं जा रहे है अब उन्हें इस विकट परिस्थिति में उन्हें खुद की संयम से कम लेना होगा देखते की वह कितने धैर्य के साथ अपने मंत्रिमंडल को आगे चलाते हैं।

गढ़वा: घरेलू विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला, 6 पुलिसकर्मी घायल

झारखंड के गढ़वा जिला के अंतर्गत गर्दी गांव में एक परिवारिक विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया जिसमें 6 पुलिस समेत और 10 लोग भी घायल हो गए अभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है तभी मौके को देखते हुए वहां पर और भी पुलिस की टीम को तुरन्त भेजा गया पुलिस अभी जांच पड़ताल में जुटी हुई है दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

ग्रामीणों ने किया पुलिस पर हमला

यह मामला तब हिंसा का रूप ले लिया जब गर्दी गांव के निवासी तकशीर खान ने अपनी पत्नी रकीबा खातून के साथ मारपीट किए वहां पर मामला को सलटाने के रकीबा के पिता पहुंचे हुए थे तभी और भी वहां मामला बिगड़ गया और ग्रामीणों ने रकीबा के पिता के ऊपर हमला कर दिया इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई तो वहां पर पुलिस पहुंची तो गुसाई ग्रामीणों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया ।

पुलिस जांच में जुटी हुई है

इसकी सूचना गढ़वा के थाना प्रभारी वृज कुमार को मिली तो वह उन्होंने तुंरत और भी पुलिस की टीम को तुरन्त भेजा अभी घायलों इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है