बंशीधर नगर के अंतर्गत हुए एक सड़क दुर्घटना में हुई एक युवक की मौत
गढ़वा जिले के बंशीधर नगर के अंतर्गत स्थित पिपरडीह गांव में हुए एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु हो गई जिसका नाम हंसराज राम बताया जा रहा है इस घटना को लेकर के पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है ।
क्या था वजह
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि पिपरडीह के रहने वाले हंसराज राम के एक सड़क दुर्घटना में सोमवार की मृत्यु हो गई इसके बाद सूचना मिलते ही भवनाथपुर विधानसभा के विधायक आनंद प्रताप देव के पुत्र मानवेंद्र प्रताप देव ने तुरंत मौके का जायजा लेते हुए पिपरडीह गांव में पहुंचे और मृतक हंसराज राम के परिजन से मिले और उन्हें सांत्वना भी दिया इस मौके पर झामुमो के कई बड़े नेता सहित गांव के कई लोग वहां मौजूद पर थे इस घटना को लेकर मानवेंद्र प्रताप ने बताया कि यह अति दुखद घटना है जो इस घटना ने पूरे ही पिपराडीह गांव के लोगों को झकझोर कर रख दिया इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया ।
चाईबासा में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी हुआ ढेर
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के अंतर्गत चाईबासा में पुलिस के जवान और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जिसमें मुठभेड़ के दौरान भाकपा माओवादी का जोनल कमांडो अमित हसन्दा मुठभेड़ में मारा गया यह मामला रविवार की घटना है जिसमें बताया जा रहा है कि सरकार ने अमित हसन्दा के ऊपर 10 लाख का इनाम रखा गया था ।
सूचना मिलने पर टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया
पुलिस वालों को मिली खुफिया जानकारी के अनुसार रेलपारल के अंतर्गत स्थित जंगल में नक्सलियों के साजिश रचने की सूचना मिली थी खुफिया जानकारी के अनुसार पुलिस के बल और सीआरपीएफ के जवान में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया और जंगलों को चारों तरफ से घेर लिया और जैसे ही सुरक्षा बल की टीम पहुंची नक्सलियों ने फायरिंग करना शुरू कर सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई किया दोनों तरफ से चले घंटों की फायरिंग में नक्सली का एक जवान मारा गया और मौके का फायदा उठाकर बाकी नक्सलियों ने भाग निकले मुठभेड़ जैसे ही खत्म हुआ इसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया और सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल से कुछ हथियार सहित एक नक्सली का शव मिला जिसका नाम अमित हसन्दा मारा गया जिसके ऊपर राज्य सरकार ने 10 लाख का इनाम रखा था जिसकी सूचना पश्चिमी सिंहभूम के एसपी राकेश रंजन ने इस मामले में जानकारी दी जिसके बाद पुलिस बलों के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है और पुलिस बलों का मनोबल और भी बढ़ेगा और नक्सलियों का इस घटना के उनका मनोबल कही न कहीं डाउन होगा उनके लिए एक बड़ा नुकसान भी है ।
सुरक्षा बल को मिली बड़ी कामयाबी
सूचना के मुताबिक बताया गया चाईबासा में इससे कुछ दिनों पहले भी जवानों और नक्सलियों के बीच समाना हुआ था लेकिन उस समय जंगल का फायदा उठा कर करके भाग निकले थे लेकिन रविवार को हुई मुठभेड़ उनका एक कमांडो मारा गया जिसके बाद पुलिस के बलों ने अभी सर्च ऑपरेशन जारी रखा है जिसमें बाकी नक्सलियों की अभी खोज की जा रही है
गढ़वा में प्रेम-प्रसंग का हुआ खौफनाक अंत: युवक और शादीशुदा महिला की मिलीं लाशे
झारखंड के गढ़वा जिला के अंतर्गत एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिल रहा है जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि गढ़वा में शनिवार को परसाहा मोड़ के पास दो लाशे बरामद हुआ जिसके पास से चाकू और पिस्टल भी बराबर किया गया जिसके अनुसार पता चलता है यह प्यार और प्रसंग मामला था।
लड़की के साथ था अफेयर
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है शनिवार के प्यार के एक जोड़े का इस तरह अंत हुआ कि कोई इसका कामना भी नहीं किया होगा यहां एक शादी सुदा लड़की और एक लड़का ने ओ कर दिया जो कोई कामना भी नहीं किया होगा डाल्टेनगन के चैनपुर के सेमरटांड़ गांव निवासी सुमित कुमार का 24 वर्षीय कृति कुमारी से प्रेम संबंध था, जो शादीशुदा थी जो सालों से चला आ रहा था सुमित का शादी होने वाला था लड़की का उसका पति से अकसर ही अनबन होता रहता था इस बात को लेकर दोनों कई बार थाने भी जा चुके थे क्योंकि सुमित के बारे में लड़की के पति को पता चल गया था।
पति पत्नी में अकसर झगड़ा होता रहता था
जानकारी के मुताबिक पता चला कि सुमित और कृति के बीच प्यार प्रसंग का मामला था सुमित का शादी होने वाला था इस बात की जानकारी लड़की को पता चल गया था लड़की ने सुमित को मिलने के लिए बुलाया था इसी के दौरान दोनों के बीच बातचीत बढ़ गई और झगड़ा हो गया सुमित ने लड़की के ऊपर चाकू से पहले वार किया फिर खुद को अपने गोली मार ली जिसकी सूचना मिली पुलिस की टीम ने मौके का जायजा लिया जिसमें पुलिस को शव के पास से चाकू और पिस्टल बरामद हुआ है इसके पुलिस के टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस की टीम मामले के जांच कर रही है इस घटना के बाद पूरे गांव में दशरथ का माहौल बना हुआ
रांची में 3 हजार शिक्षकों ने बेतन वृद्धि के रोक के लेकर विरोध प्रदर्शन किए
झारखण्ड के राजधानी रांची में जहां अभी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मना रहे हैं वहीं इस दिन पूरे देश में शिक्षकों को सम्मान किया जाता है वही शिक्षक 5 सितंबर अपने अधिकार के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं सभी शिक्षक अखिल भारतीय शिक्षा संघ के आदेश पर रांची में करीबन 3 हजार से अधिक शिक्षक कचहरी के शिक्षा परिसर में स्थित हुए और सभी शिक्षक DSE के खिलाफ बिरोध प्रदर्शन उनका पुतला फूंक कर किया गया।
क्या था वजह
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि सभी शिक्षक DSE द्वारा जारी नोटिस के विरोध में आए थे यह मामला की शुरुआत उस समय किया गया जब सभी शिक्षक सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की श्रद्धांजलि अर्पित करते के बाद सभी शिक्षक नारे बाजी करे लगे शिक्षक का अपमान बंद करो ,अफसर सारी नहीं चलेगी , शिक्षक एकता जिंदाबाद के नारे लगाने लगे क्योंकि झारखंड के लगभग 3 हजार शिक्षकों का जुलाई महीने से ही वेतन रोक दिया गया है जिसके तहत विभागीय हिंदी परीक्षा उत्तीर्ण नहीं करनेवाले शिक्षकों को वार्षिक वेतन वृद्धि के लिए शपथ पत्र देने को कहा गया है शिक्षकों ने वेतन वृद्धि के लिए यह शपथ पत्र देने से इन्कार कर दिया है
विरोध प्रदर्शन का महत्व
इस प्रकार के घटना से सरकार पर भी सवाल उठाए जा रहे है क्योंकि शिक्षक के दिन शिक्षकों को अपने अधिकार के लिए लड़ना और विरोध प्रदर्शन करना एक अन्निदीय घटना है यह घटना एक विरोध प्रदर्शन ही नहीं उससे कही बढ़कर है और यह झारखंड के शिक्षा व्यवस्था को लेकरके एक गहरी समस्या को उजागर करता है यह घटना झारखंड सरकार और शिक्षा विभाग के लिए एक चेतावनी भी जारी करता है अक्सर, शिक्षकों को अत्यधिक कार्यभार, कम वेतन, और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लिए गए ऐसे निर्णयों का सामना करना पड़ता है
झारखण्ड के राजधानी रांची में जहां अभी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मना रहे हैं वहीं इस दिन पूरे देश में शिक्षकों को सम्मान किया जाता है वही शिक्षक 5 सितंबर अपने अधिकार के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं सभी शिक्षक अखिल भारतीय शिक्षा संघ के आदेश पर रांची में करीबन 3 हजार से अधिक शिक्षक कचहरी के शिक्षा परिसर में स्थित हुए और सभी शिक्षक DSE के खिलाफ बिरोध प्रदर्शन उनका पुतला फूंक कर किया गया।
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि सभी शिक्षक DSE द्वारा जारी नोटिस के विरोध में आए थे यह मामला की शुरुआत उस समय किया गया जब सभी शिक्षक सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की श्रद्धांजलि अर्पित करते के बाद सभी शिक्षक नारे बाजी करे लगे शिक्षक का अपमान बंद करो ,अफसर सारी नहीं चलेगी , शिक्षक एकता जिंदाबाद के नारे लगाने लगे क्योंकि झारखंड के लगभग 3 हजार शिक्षकों का जुलाई महीने से ही वेतन रोक दिया गया है जिसके तहत विभागीय हिंदी परीक्षा उत्तीर्ण नहीं करनेवाले शिक्षकों को वार्षिक वेतन वृद्धि के लिए शपथ पत्र देने को कहा गया है शिक्षकों ने वेतन वृद्धि के लिए यह शपथ पत्र देने से इन्कार कर दिया है
विरोध प्रदर्शन का महत्व
इस प्रकार के घटना से सरकार पर भी सवाल उठाए जा रहे है क्योंकि शिक्षक के दिन शिक्षकों को अपने अधिकार के लिए लड़ना और विरोध प्रदर्शन करना एक अन्निदीय घटना है यह घटना एक विरोध प्रदर्शन ही नहीं उससे कही बढ़कर है और यह झारखंड के शिक्षा व्यवस्था को लेकरके एक गहरी समस्या को उजागर करता है यह घटना झारखंड सरकार और शिक्षा विभाग के लिए एक चेतावनी भी जारी करता है
झारखंड में आदिवासी समाज के लोग जातीय जनगणना के लिए सरना कोड की कर रहे मांग
झारखंड : झारखंड में केंद्र सरकार ने एक बार फिर से जातीय जनगणना कराने का फैसला किया है जिसमें बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के इस फैसले से झारखंड में राजनीतिक शुरू हो गया है परंतु यह एक महत्वपूर्ण पहलू है कि यह जनगणना सरना कोड के बिना ही कराई जाएगी जिसको लेकर करके झारखंड में JMM ने बिना सरना कोड के जातिगत जनगणना नहीं होने देने की मांग की है क्योंकि झारखंड में आदिवासी समाज के लोग के लंबे समय से चली आ रही मांग को लेकर करके झारखंड में आदिवासी समाज जनगणना में धार्मिक पहचान को एक अलग कोड देने की लंबे समय से मांग कर रहे हैं राज्य के भू संसाधन विभाग ने अगले सप्ताह तक इसके लिए अधिसूचना जारी करेगा क्योंकि 1931 के बाद पहला मौका है कि जब राज्य में जातीय जनगणना होगा इस फैसले का पीछे का कारण यह है कि सरकार बिना किसी धार्मिक विवाद के पूरा करना चाहती है।
जातीय जनगणना का विरोध
राज्य सरकार ने सरना कोड को लेकर यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि राज्य में बहुत सारे आदिवासी समाज के लोग रहते हैं जो सरना धर्म को मानते हैं और राज्य में सरना कोड को मांग कर रहे हैं और आदिवासी समाज के लोग इसको अलग धर्म के रूप में मान्यता देते हैं राज्य सरकार चाहती हैं कि राज्य में बिना किसी रुकावट के जल्द जनगणना शुरू करना चाहते है।
सरना कोड क्या होता है
जनगणना रजिस्टर धर्म वाले के लिए अलग-अलग धर्म के अलग अलग कोड होता है जैसे मुस्लिम धर्म के लिए 2, हिंदू धर्म के लिए 1,ईसाई धर्म के लिए 3, इसी तरह आदिवासी समाज सरना कोड को अलग कोड की मांग कर रहे हैं अगर केंद्र सरकार बात मान लेती है तो सरना धर्म को एक अलग कोड मिल जाएगा भू राजस्व विभाग के अधिसूचना जारी होने के बाद जनगणना लागू हो जाएगा।
झारखंड के बीसीसीएल माइंस में मजदूरों के ले जा रही वैन खदान में गिरा
झारखंड के धनबाद जिले के अंतर्गत स्थित कतरास में बीसीसीएल में स्थित मां अम्बे आउटसोर्सिंग कंपनी में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया बताया जा रहा है कि मजदूरों को ले जा रही एक वैन लगभग 350 फिट गहरी खदान में जा गिरी जिसमें बताया गया कि यह घटना अचानक धसने की वजह से हुआ जिसमें बताया जा रहा की वैन के अंदर 6 के लगभग लोग सवार थे जिसमें बताया जा रहा है कि 3 लोगों की मौत हो चुकी है और लोगों का अभी तक पता नहीं चल रहा है जानकारी के मुताबिक पता चला है कि वैन अचानक जमीन धंसने की वजह से अनियंत्रित होकर जा गिरी जिसमें पता चला है कि खदान के अंदर पानी भरा होने के कारण डूबने से मौत हो गई और अभी बाकी लोगों का पता नहीं चला है ।
पुलिस की टीम जांच कर रही है
जानकारी मुताबिक सूचना मिलने पर तुरंत धनबाद थाने के उपयुक्त आदित्य रंजन ने मौके का जायजा लिया और लोगों को बचाने के NDRF के टीम को भी लगा दिया गया है जिसमें अभी तक तीन लोगों को निकाल लिया गया है जिनका डूबने से मौत हो गई और लोगों की अभी तलाश जारी है और पुलिस की टीम जांच कर रही और NDRF की टीम बाकी बचे लोगों ढूंढने में लगी है और पता लगा रही है कि कितनी संख्या में लोग वैन के अंदर उपस्थित थे।
इस घटना को लेकर करके झारखंड राज्य के बीजेपी के विधानसभा के विपक्ष के नेता बाबू लाल मरांडी ने इस घटना को लेकर करके शोक व्यक्त किया और उन्होंने बोला कि इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और जिम्मेदार लोगों पर करवाई होनी चाहिए और पीड़ित परिवारों मुआवजा मिलना चाहिए और इस तरह के घटना दुबारा न हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था करना है और पीड़ित परिवार के लोगों को नौकरी और रोजगार मिलना चाहिए ।
पलामू जिले में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ के बाद पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया
झारखंड के पलामू जिले में बुधवार को हुए नक्सली हमले के बाद इस घटना को देखते हुए राज्य सरकार ने झारखंड में झारखंड के सभी जिले के पुलिस बलों हाईअलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है इसके लेकर जिले के खरसांवा सरायकेला के मुकेश कुमार के आदेश पर जवानों को जंगलों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है पुलिस के जवानों ने तेज बारिश में भी जंगल में डटे रहे और लगातार जंगलों में सर्च आपरेशन को जारी रखा गया है लगातार हो रही बारिश ने उनके अभियान को और भी कठिन बना दिया लेकिन जवानों के हार नहीं मानी और परिस्थितियों का सामना करते रहे ।
पुलिस जवानों ने क्या किया
बताया जा रहा है कि जिले के अंतर्गत सभी जंगलों में पुलिस के जवान लगातार सर्च आपरेशन कर रहे हैं और जिले के सक्रिय क्षेत्रों एवं सघन इलाकों में और पुलिस के जवानों को एलर्ट जारी का दिया है वही पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुढ़ायत ने जिले के अंतर्गत सभी ठिकानों पर नक्सलियों के गतिविधियों की जांच कर रहे हैं और पुलिस के टीम स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की गई क्योंकि पुलिस के जवान लगातार खतरनाक हथियारों से लैस जंगल और पहाड़ में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं
मुख्यमंत्री ने क्या कहा
बताया जा रहा है कि पलामू जिले में हुए नक्सली और पुलिस के जवान के बीच आपसी जवाबी फायरिंग में पुलिस के दो जवान शहीद हो गए थे जिसको लेकर देखते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और राज्यपाल ने इसके प्रति श्रद्धांजलि और शोक व्यक्त किया और बोले कि जल्द से जल्द सर्च ऑपरेशन करके नक्सलियों को उनको उचित दंड दिया जाए इसके राज्य सरकार ने सभी पुलिस बलों को एलर्ट रहने के बोला है
झारखंड में सहायक शिक्षकों को मानवीय देय बेतन से अधिक पैसा हुआ भुगतान
झारखंड में सहायक शिक्षकों को मानवीय देय बेतन से अधिक पैसा भुगतान किया गया जिसमें बताया जा रहा है कि झारखंड सरकार के द्वारा राज्य के सभी सहायक शिक्षकों का लिस्ट जिला के द्वारा मांग किया गया है जो उनको अधिक पैसा भुगतान किया गया है उसको उसूली किया जा सके जिसके लिए राज्य सरकार ने जिला के शिक्षा अधिकारी से जल्द से जल्द उन सभी लोगों का लिस्ट मांगा है जिनको जिला के द्वारा मानवीय देय बेतन से अधिक पैसा भुगतान किया गया है उनसे वसूली किया जा सके सभी जिला से लिस्ट 7 सितम्बर तक मांगा गया है ताकि उनसे जल्द से जल्द पैसा का सूक्ति किया जा सके और उनपर करवाई भी किया जाएगा और उनको नई सिरे से पैसा का भुगतान किया जाएगा ।
राज्य सरकार ने क्या संज्ञान लिया
बताया जा रहा है कि एसपीडी शशि रंजन ने कहा है कि जो भी शिक्षक पहली से पांचवीं और जो अगर छठी से आठवीं के टेट पास किए हैं तो उन्हें पहली से पांचवीं तक के प्रशिक्षित का ही मानदेय भुगतान किया मिलेगा। और वहीं, छठी से आठवीं के शिक्षक जो अगर पहली से पांचवीं में टेट पास किए हैं, तो उन्हें छठी से आठवीं के प्रशिक्षित का ही मानदेय रासी का भुगतान किया जाएगा और जो भी शिक्षक पहली से पांचवीं के पारा शिक्षकों को 18,815 रुपए मिलना था और छठी से आठवीं के पारा शिक्षकों को 20,384 रुपए ही मिलना था। लेकिन, आकलन परीक्षा के बाद विसंगति से किसी कारण की वजह से जिलों ने पहली से पांचवीं के पारा शिक्षकों को 20,112 रुपए और छठी से आठवीं के पारा शिक्षकों को 21,788 रूपये का राशि का भुगतान कर दिया । ऐसे में बताया जा रहा है कि पांचवीं तक के शिक्षकों को 1296 रुपए अधिक और आठबी तक के शिक्षकों 1404 रुपए प्रति माह अतिरिक्त भुगतान जिला के द्वारा कर दिया गया है।
झारखंड के पलामू जिले में बुधवार की रात पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान शहीद हो चुके हैं जिसमें बताया जा रहा है की संतान मेहता और सुनील राम शहीद हो चुके हैजिसमें से मुठभेड़ में एक जवान रोहित कुमार घायल हो चुके हैं जिनका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है यह मुठभेड़ बुधवार की रात को मन मनातू थाना क्षेत्र के जंगल में हुई।
राजेश इलाके में मूड़बीद हुआ है बताया जा रहा है कि या 10 लाख का इनामी टीपीसी शशिकांत गंझू के क्षेत्र का बताया जा रहा है जिस इलाके मेरा मूड बेड हुआ बताया जा रहा है कि उसे इलाके में कर्म का त्यौहार मनाया जा रहा था जिसने बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिले थे की टीपीसी के कमांडर शशिकांत गंझू इलाके में मौजूद है तो पुलिस की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया और बताया जा रहा है कि इलाके में कोई दस्तक ना दे किसी के लिए पुलिस की टीम ने करीबन 7:00 के लगभग में क्या सर्च ऑपरेशन चलाया ।
पुलिसऔर नक्सलियों के बीच हुई फायरिंग
बताया जा रहा कि जिससे मैं उसे इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा था उसी के दौरान जब नक्सलियों ने पुलिस के जवान को देखा तो उधर से उन लोगों ने फायरिंग करना स्टार्ट कर दिया इधर से पुलिस के जवान ने भी जवाबी फायरिंग फायरिंग शुरू कर दिया जिसमें बताया जा रहा है कि घंटे चले दोनों तरफ से जवाबी गोली बारे में पुलिस के दो जवान शहीद हो चुके हैं बताया जा रहा है कि उसे नक्सली भी मारे गए हैं जिसमें दोनों ही जमाना आरक्षित पद पर स्थित हैं जिसमें दोनों ही जवान सुनील कुमार 2011 बैच के थे और संतान 2012 बैच मैं ज्वाइन किए थे जिसमें बताया गया कि की पुलिस की टीम दो गुटों में गए हुए थी जिसमें जवानों की संख्या करीबन 50 के करीब बताया गया है और नक्सलियों को संख्या 10 से 12 के संख्या में थे जिसमें बताया जा रहा है कि कुछ नक्सली के घायल और मारे जाने की संभावना है जो पुलिस के जवान अभी जंगल में सर्च आपरेशन चला रहे हैं जिसमें घायल जवान रोहित कुमार का अभी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है वही पलामू जिले के एसपी डीएसपी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दिए और उनके परिवार को उनके प्रति सांत्वना और संयम बताए रखने को कहा।
पुलिस की टीम ने क्या किया
वही बताया जा रहा है कि सही जवानों के प्रति गुलामी के पुलिस लाइन में उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त किया जहां वहां पर पुलिस के कई जवान मौजूद थे एसपीडीएमपरी अधिकारी सीआरपीएफ आफ एमएसबी के सभी जवान वहां पर मौजूद थे वहीं पुलिस के जवान में बताया कि उनको जल्द से जल्द सर्च कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
घी दूध मखाने GST फ्री, दुर्लभ बीमारियों के दवाई पर कोई टैक्स नहीं:GST होगा केवल अब 5% और 18% 22 सितंबर से लागू
GST के हुए कौंसिल में मीटिंग के दौरान GST को अब 2 सैलाबों में निर्धारित किया है जो अब 5% और 18% होगे जो अब आज हुए मीटिंग में आम जरूरत की चीजों से लेकर खाने पीने की वस्तूए और कार, इलेक्ट्रॉनिक जैसे सभी वस्तुएं सभी सस्ते होगे जो आज हुए मीटिंग के दौरान निर्मला सीतारमण ने 3 सितंबर को इसकी जानकारी दी है।
निर्मला सीतारमण ने हुए कौंसिल मीटिंग में बताया कि खाने पीने की वस्तुओं पर कोई भी GST नहीं लगेगा और वही हेल्थ इंश्योरेंस पर भी कोई भी GST नहीं लगेगा और जैसे गंभीर और दुर्लभ जैसे बीमारियों पर भी कोई GST नहीं लगेगा और भी जैसे 33 दवाई है जिनपर कोई भी GST नहीं लगेगा इसके अलावा निर्मला सीतारमण में बताया है कि लग्जरी जैसे वस्तुएं गुटका और तम्बाकू जैसे वस्तुओं पर 28% की जगह 40% GST लगाया जाएगा इसका मकसद है कि हानिकर तम्बाकू जैसे वस्तुओं के उत्पादन को कम करना है लेकिन तम्बाकू के लिए यह GST नहीं लागू होगा ।
इससे लोगों पर क्या असर होगा
GST में बदलाव से आम लोगों को जीवन को और भी सरल और सहज बनाने के लिए और उनको आर्थिक सपोर्ट और व्यवसायों के सपोर्ट करना है ।
यह कब से लागू होगा
बताया जा रहा है कि जो यह GST की नए स्लैब बताया गया है यह दशहरा के पहले दिन से लागू हो जाएगा यानी कि यह 22 सितंबर से लागू हो जाएगा यानी कि यह दशहरा से पहले ही यह लागू हो जाएगा।
खाने पीने की वस्तुओं से लेकर इलेक्ट्रॉनिक जैसे सभी वस्तुएं सस्ते होगे ।
रोजमर्रा की वस्तुएं
साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट: पुरानी GST दर 18% थी, अब 5% हो गई है।घी, मक्खन: पुरानी GST दर 12% थी, अब 5% हो गई है।नूडल्स और नमकीन: पुरानी GST दर 12% थी, अब 5% हो गई है।बर्तन: पुरानी GST दर 12% थी, अब 5% हो गई है।बच्चों की बोतलें, नैपकिन और डायपर: पुरानी GST दर 12% थी, अब 5% हो गई है।सिलाई मशीन: पुरानी GST दर 12% थी, अब 5% हो गई है।
कृषि
ट्रैक्टर टायर: पुरानी GST दर 18% थी, अब 5% हो गई है।ट्रैक्टर: पुरानी GST दर 12% थी, अब 5% हो गई है।सिंचाई की मशीन: पुरानी GST दर 12% थी, अब 5% हो गई है।कृषि मशीनरी: पुरानी GST दर 12% थी, अब 5% हो गई है।
हेल्थ (स्वास्थ्य)
हेल्थ इंश्योरेंस: पुरानी GST दर 18% थी, अब 0% हो गई है।थर्मामीटर: पुरानी GST दर 18% थी, अब 5% हो गई है।ऑक्सीजन: पुरानी GST दर 12% थी, अब 5% हो गई है।डायग्नोस्टिक किट: पुरानी GST दर 12% थी, अब 5% हो गई है।
ऑटो-मोबाइल
छोटी कारें: पुरानी GST दर 28% थी, अब 18% हो गई है।मोटरसाइकिलें: पुरानी GST दर 28% थी, अब 18% हो गई है।
शिक्षा
मैप, चार्ट, ग्लोब: पुरानी GST दर 12% थी, अब 0% हो गई है।
पेंसिल, क्रेयॉन: पुरानी GST दर 12% थी, अब 0% हो गई है।
एक्सरसाइज बुक: पुरानी GST दर 5% थी, अब 0% हो गई है
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस
एयर कंडीशनर: पुरानी GST दर 28% थी, अब 18% हो गई है।टीवी (32 इंच से बड़ी): पुरानी GST दर 28% थी, अब 18% हो गई है।वॉशिंग मशीन: पुरानी GST दर 28% थी, अब 18% हो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने GST को लेकर 15 अगस्त को ही बताया था लेकिन वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे दशहरा और दीपावली से पहले ही इसे जारी करने की ऐलान कर दिए यह देश के सभी गरीब और किसान लोगों के लिए एक वरदान साबित होगा और इसके देश के सभी लोगों को रोजी रोजगार में फायदा फायदा होगा और अपनी जरूरत की सभी वस्तुएं लोग खरीद सकते हैं इसके लिए नरेंद्र मोदी में निर्मला सीतारमण को आभार व्यक्त किया।