रमना के सीओ ने किया कई दुकानों का निरीक्षण

रमना प्रखंड के मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में डीएपी और यूरिया खाद की कालाबजारी को कम करने के लिए और महंगे दाम पर बिक्री का लगातार मिल रहा शिकायतों पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया। सीओ विकास पांडेय और थाना प्रभारी आकाश कुमार ने अपने दल-बल के साथ कई खाद दुकानों का निरीक्षण कर व्यवस्था का पूरी तरह से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी भी दी कि निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर खाद बेचने या किसानों से जबरन अधिक दाम लेने की शर्त थोपने वालों दुकानदारों को पकड़े जाने पर बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे में दोषी पाए गए दुकानदारों का लाइसेंस को भी रद्द कर दिया जाएगा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। अधिकारियों ने मौके पर कई किसानों से भी अपील किया है कि यदि कहीं भी खाद की कालाबजारी, और दम से अधिक मूल्य पर बिक्री या अनियमित आपूर्ति हो रही है, तो इसकी सूचना तुरंत ही तत्काल प्रखंड प्रशासन या थाना प्रभारी को दें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि शिकायत मिलने पर उन्हें खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जामताड़ा में साइबर ठगी का हुआ भंडाफोड़

जामताड़ा में साइबर पुलिस ने कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत जसायडीह स्थित पलास जंगल में दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रद्युम कापड़ी और मिथुन कापड़ी नाम के इन दोनो अपराधियों के पास से 1 लाख 37 हजार 500 रुपए नगद बरामद किया गया हैं।

मुख्यालय डीएसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि जामताड़ा साइबर थाना क्षेत्र में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गई। पुलिस ने दोनों अपराधियों से 6 मोबाइल फोन, और 6 सिम कार्ड और 2 मोटरसाइकिलें भी बरामद किया हैं।

मोबाइल फोन को हैक कर लेते थे

डीएसपी के बताए अनुसार, ये सभी अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन किया करते थे। वे क्रेडिट या डेबिट कार्ड बंद होने का भी झांसा देकर लोगों के मोबाइल फोन को हैक कर लिया करते थे। इसके बाद उनके खातों से पैसे भी निकाल लेते थे।

दोनों अपराधी मुख्य रूप से बिहार के रहने वाले है , पश्चिम बंगाल, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लोगों को अपना निशाना अक्सर बनाया करते थे। पूछताछ में पता चला कि यह उन्होंने अन्य साइबर अपराधियों के बारे में भी जानकारी दी गई है। पुलिस इस जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई जारी रखा है।

दिसोम गुरु शिबू सोरेन जी का सड़कों का दर्द

नेमरा गांव में दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के निधन के बाद तुरंत बाद ही उनकी याद में जो बन रही सड़कों को लेकर भावनाएं व्यक्त की गई हैं, वह झारखंड के विकास की के बहुत ही कड़वी और निन्दिये सच्चाई को दर्शाती हैं। यह एक ऐसी घटना का सबूत है, कि जो दिखाती है कि कैसे हमारे नेताओं के जीवन से लेकर और मृत्यु तक दोनों ही हमारे समाज में बदलाव लाने का जरिया बनता जा रहा हैं। यह बेहद दुखद ही बात है कि नेमरा के लोग यह सोच रहे हैं कि अगर शिबू सोरेन जी जब तक जीवित होते, तब तक शायद यह सड़क कभी नहीं बन पाती । यह भावना सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं दर्शाता है , बल्कि उन लाखों लोगों की प्रेरणा है, जो सालों से बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं।

यह सच बात है कि जब कोई बड़ा नेता हमारे बीच से चला जाता है, तो उसके सम्मान में ब कुछ बड़ा किया जाता है। सड़कों का निर्माण, स्मारकों का निर्माण, और विभिन्न योजनाओं का नामकरण—यह सब स्वाभाविक है। लेकिन क्या यह सही है कि यह सब कुछ उनके जाने के बाद ही हो सकता हैं? क्या उनके जीवित रहते हुए, उनके सम्मान में, और उनके लोगों के लिए यह सब नहीं किया जा सकता था? नेमरा में बिना टेंडर और बिना ही किसी अनुशंसा के सड़क का निर्माण का कार्य शुरू हो गया , यह दर्शाता है कि अगर सरकार चाहे, तो कोई भी कार्य को बहुत तेजी से हो सकता है।

झारखंड के विकास का सच

झारखंड, जिसे हम “सोना झारखंड” कहते हैं, उसकी एक और कड़वी सच्चाई यह भी है। यहां विकास की गति सीमा धीमी है, और इसका सबसे बड़ा कारण है यह भी है कि राजनीतिक इच्छाशक्ति की अभी भी कही न कहीं कमी है। नेमरा में जो हुआ, वह दिखाता है कि अगर सरकार की नीयत साफ और सरल हो, तो नियमों को ताक पर रखकर भी कोई भी काम को कराया जा सकता है। लेकिन यह क्यों सिर्फ एक विशेष परिस्थिति में ही हो सकता है? क्यों पूरे झारखंड में ऐसी ही तत्परता नहीं दिखाई जाती?

झारखंड के लाखों गांव आज भी कच्ची सड़कों, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित रह गए हैं। ऐसे में जब नेमरा में भोज कर्म के लिए अतिथियों के आने के कारण बना दस दिन के अंदर ही सड़क का कार्य शुरू कर दिया गया , तो यह सवाल उठना लाजिमी ही बनता है कि क्या हमारे नेताओं के जीवन से ज्यादा उनकी मृत्यु ही महत्वपूर्ण होती जा रही है? क्या यह सच है कि किसी भी बड़े काम के लिए किसी नेता के जाने का इंतजार करना पड़ता है ?

नेमरा में सड़क का बनना अच्छा है, लेकिन यह जिस तरह से यह हुआ, वह कई सवाल को भी खड़े करता है। गांव में जहां सड़क बन रही है, वहीं दूसरी तरफ गोतिया के घर के अंदर पानी से भरे हुए हैं। यह विसंगति विकास के मॉडल पर सवाल को उठाती है। क्या यह सही है कि एक तरफ तो सड़क बन जाए, और दूसरी तरफ एक ही गांव के लोग पानी में डूब रहे हों? यह दिखाता है कि विकास का मतलब सिर्फ सड़क ही बना देना नहीं होता है, बल्कि यह देखना भी होता हैं कि यह विकास सभी तक पहुंच रहा है कि नहीं ।

ट्रक के चपेट में आने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

हादसा हो गई । धान से लदे ट्रक ने एक ऑटो को ही टक्कर मार दी। फिर वह पलट गया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई। मृतकों की पहचान शेख असुद्दीन, पत्नी इशरत खातून, और बेटा शेख अमन और मां आयशा खातून के रूप में थे । ये सभी कांटाटोली में स्थित आजाद कॉलोनी पास के चिश्तिया बस्ती के पास के रहने वाले थे। हादसे में एक और जो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।

असुद्दीन अपने परिवार के साथ में पश्चिम बंगाल के झालदा में स्थित एक परिचित के यहां से आ रहे थे। बुधवार रात को ही सभी ऑटो में बैठ कर घर के लौट रहे थे। और शेख असुद्दीन खुद ही ऑटो चला रहे थे। रात करीब 10 बजे की बात है। जैसे ही वे सभी लोग घाटी के पास पहुंचे, तभी धान से लदे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर इतना जोरदार था कि वह ऑटो पूरी तरह से तुरन्त ही क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर ने ट्रक लेकर भागने की भी कोशिश की, लेकिन घाटी क्षेत्र होने के कारण वह ड्राइवर अनियंत्रित होकर वह भी घाटी में ही पलट गया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने अनगड़ा थाने को तुरन्त किया और लिस पहुंची। तब तक चार लोगों की मौत हो चुका है। एक घायल को सीएचसी अनगड़ा से रिम्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

अनगड़ा थाना के थाना प्रभारी हीरालाल साह घटनास्थल पर तुंरत पहुंच कर घटना का जायजा लिए । लेकिन ड्राइवर और खलासी गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। ट्रक कहां से धान लेकर आ रहा था, इसकी बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाया है। पुलिस के अनुसार असुद्दीन का घर रांची और झालदा, दोनों जगह पर मकान है। इसलिए वे अक्सर झालदा आते-जाते रहा करते थे। वे खुद ही अपनी ऑटो चलाकर यहां आते थे। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर राजा डेरा के पूर्व मुखिया व मोतीराम मुंडा उमेश महतो ने भी घटनास्थल पर तुंरत पहुंचे। घायल को इलाज के लिए भेजने में पुलिस की मदद ली गई।

बिजली के तार के संपर्क में आने से दो लोग घायल

गढ़वा जिला के  थाना क्षेत्र के अंतर्गत बगही गांव में बुधवार को करंट लगने से  65 वर्षीय विपती देवी, व पति भजन राम गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में बताया गया कि विपती देवी के दरवाजे के समीप खूंटे में बंधे तार के साथ संपर्क हो गया। उस तार में किसी तरह विद्युत प्रवाहित तार स्पर्श में आने से करंट आ गया था। इससे अनजान विपती देवी ने तार पर कपड़ा पसारने लगी। तभी  इस दौरान उसे करंट लग गया और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। इसके बाद स्वजनों ने उसे आनन फानन में नजदीक  सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। चिकित्सक के अनुसार उनकी  इलाज के बाद उनकी  स्थिति में सुधार हो रहा है।

कांडी | प्रखंड मुख्यालय के अंतर्गत स्थित एफसीआइ चावल गोदाम के पास ही सरकारी भूमि पर माफियाओं ने अतिक्रमण किया है। जो जिसको लेकर अंचल पदाधिकारी राकेश सहाय ने बुधवार को राजस्व कर्मचारी और अंचल अमीन के साथ ही स्थल निरीक्षण कर उन्हें सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी भूमि का सीमांकन करते हुए की अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा । साथ ही 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण खाली करने का आदेश भी दिया । अगर आरोपी अपने से अतिक्रमण को साफ नहीं करता है, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

चाईबासा में हुई हमले में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर एक नक्सली ढेर

चाईबासा के पश्चिमी सिंहभूम जिले में गोइलकेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच आज सुबह हुई मुठभेड़ में । डेरवा एवं पोसैता के बीच के इलाके में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया गया। सुरक्षाबलों ने मौके पर ही और एक एसएलआर राइफल बरामद की है। जो संभावना जताई जा रही थी कि राइफल नक्सली का हो सकता है।

आईजी अभियान में डॉ. माइकल राज के अनुसार, मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा गया है। पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने जब इलाके में पैदल सर्च अभियान चला ही रही थी, तभी नक्सलियों के तरफ से फायरिंग शुरू कर दिया । जवानों ने तुरंत भी मोर्चा संभाला और जवाब में करारा जवाबी कार्रवाई किए ।लगातार सर्च ऑपरेशन को जारी रखा गया

यह स्थान नक्सली गतिविधि के लिए जाना जाता है। पिछले कुछ दिनों से ही जिले में नक्सल प्रभावित इलाकों में ही लगातार सर्च ऑपरेशन ही चल रहा है। मारे गए नक्सली की पहचान अभी तक नहीं हो पाई रही है। पिछले साल से ही चल रहे अभियान में भाकपा माओवादी के कई संगठन कमजोर हुआ है।

इसलिए तलाशी अभियान को जारी रखा गया है। एसडीपीओ शुभम प्रकाश घटना स्थल पर पहुंच घटना का जायजा लिए हैं। बरामद हथियारों को जब्त कर आगे की कार्रवाई को भी जाती रखा है। माना जा रहा है कि सर्च में मारा गया नक्सली पुलिस के इनामी सूची का हो सकता है।

कैबिनेट में हुए मीटिंग में 4 नए सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में आयोजित हुई मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में। इसमें कुल 18,541 करोड़ रुपए की परियोजना की मंजूरी मिली। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने परियोजना में बताया कि बैठक में कुल 4 नए अहम फैसले लिए गए जिसमें सेमीकंडक्टर एवं प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दिया गया ।

उन्होंने कैबिनेट में कहा कि इसके 6 प्रोजेक्ट्स पहले से ही स्वीकृत किया जा चुका हैं और आज और 4 नए प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिली दी गई है। इसके तहत ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पंजाब में भी प्लांट्स लगाए जाएंगे, जिसके लिए 4,594 करोड़ रुपए का निवेश रखा जाएगा। इसमें घरेलू चिप उत्पादन, पैकेजिंग और एडवांस्ड मटेरियल को भी बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे दो हजार लोगों को नौकरी प्राप्त होगी ।

वैष्णव ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में 11.165 किलोमीटर लंबाई वाली लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना को भी फेज-1 बी को मंजूरी दी गई है। इसके तहत 12 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे एवं जिसके लिए 5,801 करोड़ रुपए की मंजूरीको स्वीकृति प्रदान कर दी है। लखनऊ में भी मेट्रो की बहुत जरूरत है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत को स्वच्छ विकास एवं स्वच्छ ऊर्जा के प्रति प्रतिबद्ध और जागरूक करना है। इसलिए अरुणाचल प्रदेश में सियोमी जिले में 8,146 करोड़ रुपए के निवेश के साथही 700 मेगावाट की टाटो I हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट को मंजूरी को स्वीकृति दी गई है। इसे पूरा होने में करीब 72 महीने का समय लगेगा।

लातेहार में अपने ही चाचा ने भतीजे को लाठी से मार मारकर मौत के घाट उतार दिया

लातेहार में स्थित सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहेराटांड़ मुहल्ले में सोमवार के रात्रि चाचा ने अपने ही भतीजे को लाठी से मार मारकर मौत के घाट उतार दिया । जिससे रांची रिम्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान ही भतीजा की मौत हो गई।

क्या है मामला

बताया जा रहा है कि चाचा मंटू भुईयां व भतीजा विपिन भुइयां के बीच किसी बात को लेकरआपसी विवाद एवं झगड़ा हो गया। इसी के दौरान चाचा ने भतीजा को बेरहमी से मारा । जिसमें भतीजा विपिन भुइयां गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने बताया कि घायल बिपिन भुईयां का ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों के प्राथमिक इलाज के बाद रांची रिम्स हॉस्पिटल में रेफर कर दिया।

इलाज के लिए रांची रिम्स में ही उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने शव लेकर को घर पहुंचे और उस मामले की जानकारी अपने नजदीकी सदर थाना पुलिस को दिया । सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो व दल बल के साथ वहां पहुंचे और उस मामले की जांच पड़ताल किए ।

इलाज के लिए रांची रिम्स में ही उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने शव लेकर को घर पहुंचे और उस मामले की जानकारी अपने नजदीकी सदर थाना पुलिस को दिया । सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो व दल बल के साथ वहां पहुंचे और उस मामले की जांच पड़ताल किए ।

अपराधी संदीप थापा की जमानत पूरी कोर्ट ने आदेश जारी किया

अवैध हथियार रखने वाले और जमीन पर अवैध कब्जा करने वाला कारोबार करने के मामले में जेल में बंद कर संदिग्ध अपराधी संदीप थापा के ओर से दाखिल जमानत याचिका पर सोमवार को न्यायायुक्त शैलेंद्र कुमार की अदालत में सुनवाई हुई।

दोनों पक्षों के दलीलों को सुनने के पश्चात अदालत ने आदेश जारी किया। अदालत अपना आदेश 12 अगस्त को फैसल सुनाई। उसने 7 अगस्त को जमानत की गुहार लगाते हुए अदालत ने अपनी याचिका दाखिल की है। वरीय पुलिस पदाधिकारी सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने 11 जून 2025 को संदीप थापा और बिट्टू सिंह के घर पर जाकर छापेमारी की । जिसमें संदीप थापा के घर से दो राइफल बरामद किया , उसके घर से 21 गोली भी बरामद की गई हैं।

साथ ही अपनी जमीन का इकरारनामा करने हुए और खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेज बरामद किए। इतना ही नहीं, संदीप थापा के उनके सहयोगी बिट्टू के द्वारा अपराध में अर्जित पैसा से खरीदी गई मर्सिडीज एम एक्सयूवी वाहन को भी जब्त किए । इस मामले में उसके खिलाफ सुखदेवनगर थाना में 317/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुआ है।

बालू के अवैध कारोबार पर मझिआंव और गढ़वा के 12 लोगों पर हुआ कार्रवाई

अवैध तस्करी के मामले में अनुमंडल दंडाधिकारी संजय कुमार ने अवैध बालू उठाव को लेकर मिल रही शिकायतों के दौरान मझिआंव एवं गढ़वा के सदर प्रखंड के अंतर्गत 12 लोगों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के धारा 126 के अनुसार कार्रवाई आरंभ की है। माननीय राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एन जी टी) के ओर से वर्तमान में नदी के घाटों से बालू उठाव पर पूर्णतः रोक लगाई गई है। इसके साथ ही, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 मुहिम के तहत उन्होंने खुद ही नदी के घाटों पर आसपास बालू उठाव, परिवहन और भंडारण पर विशेष निषेधाज्ञा लागू है। इसके बावजूद उन्हें विभिन्न स्रोतों में लगातार सूचना मिल रही है कि कुछ लोग संगठित रूप में बालू उठाव का काम शुरू किए है।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार कीविभिन्न गतिविधियां से न केवल अवैध बल्कि क्षेत्र में शांति भी भंग हो सकता हैं, इसलिए गढ़वा प्रखंड के अंतर्गत 8 तथा मछलियों प्रखंड में चार लोगों पर आत्म निरोधक कार्रवाई की है। उन्होंने दो दिन पहले ही गढ़वा प्रखंड में 11 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई है। आज जिन लोगों पर कार्रवाई की गई है उसमें अखिलेश जायसवाल, सुनील जायसवाल, सरवन तिवारी, बुधन बिंद, आनंद सिंह, तोफो खान, सुनील यादव, नूर आलम, नागेंद्र यादव, बबलू मेहता, विक्रमा यादव, प्रयाग चौधरी आदि लोगों के नाम हैं। फिलहाल अभी सभी को एसडीएम कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश जारी किया है।